scriptREET 2021 paper leak case: 5 करोड़ में पेपर खरीदकर 45 करोड़ रुपए में बेचने की थी तैयारी | REET 2021 paper leak case latest Update | Patrika News
जयपुर

REET 2021 paper leak case: 5 करोड़ में पेपर खरीदकर 45 करोड़ रुपए में बेचने की थी तैयारी

REET 2021 paper leak case: रीट पेपर लीक करने के सूत्र बोर्ड कार्यालय से भी जुड़े थे। गिरफ्तार हुई गैंग ने पहली बार परीक्षा से पहले सीधे 5 करोड़ रुपए में परीक्षा से पहले पेपर खरीदा था।

जयपुरFeb 01, 2022 / 01:20 pm

Kamlesh Sharma

REET 2021 paper leak case latest Update

एसओजी की टीम गंगापुरसिटी न्यायालय में आरोपियों को पेश करते हुए

मुकेश शर्मा/जयपुर। REET 2021 paper leak case: रीट पेपर लीक करने के सूत्र बोर्ड कार्यालय से भी जुड़े थे। गिरफ्तार हुई गैंग ने पहली बार परीक्षा से पहले सीधे 5 करोड़ रुपए में परीक्षा से पहले पेपर खरीदा था। इसके लिए बाकायदा पूर्व में परीक्षा से पहले पेपर लेने वाले कुख्यात को रीट पर्चा नहीं देने की एवज में अलग से 2 करोड़ रुपए देना भी तय किया गया था।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, रीट पर्चा लीक मामले में मुख्य आरोपियों में रामकृपाल मीणा, भजनलाल विश्नोई और उदाराम विश्नोई ने खुलासा किया कि परीक्षा से करीब एक माह पहले पेपर हथियाने के लिए बातचीत शुरू हो गई थी। 5 करोड़ रुपए में रीट परीक्षा का पेपर बाहर निकालना तय हुआ और उक्त पेपर को चयनित 280 से 300 अभ्यर्थियों को 15-15 लाख रुपए में बेचना तय किया गया था। गिरोह को इन परीक्षार्थियों से 40 से 45 करोड़ रुपए पेपर देने के बदले मिलना था। एनवक्त पर कुछ परीक्षार्थियों को 5 से 15 लाख रुपए में भी रीट पेपर बेचा गया। अनुसंधान अधिकारी इन सबकी पुष्टि करने के लिए जांच कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, रीट परीक्षा से पहले पेपर 300 परीक्षार्थियों तक तो पहुंचा है।
जारोली की भूमिका की भी जांच
एसओजी रीट परीक्षा में जयपुर जिला को-ऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार कर प्रकरण में परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी व लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। एसओजी कई घंटे पूछताछ के बाद रविवार रात को पाराशर को गिरफ्तार किया था। एसओजी पाराशर की नियुक्ति और पेपर लीक मामले में बर्खास्त किए गए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली की भूमिका की जांच कर रही है।
अभी तक अनुसंधान में अनुमानित परीक्षार्थियों की संख्या सामने आई है। लेकिन जांच के दौरान इनकी संख्या और भी अधिक हो सकती है। पेपर के संबंध में लेन-देन करने की जानकारी भी सामने आई है। मामले की पूरी जानकारी एसओजी स्पष्ट करेगी।
एमएल लाठर, डीजीपी राजस्थान

Hindi News / Jaipur / REET 2021 paper leak case: 5 करोड़ में पेपर खरीदकर 45 करोड़ रुपए में बेचने की थी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो