इस स्वीकृति से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजमेस, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती होगी। उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत भर्ती की जाएगी। इन विभागों में कोविड महामारी के दौरान मार्च 2020 से मार्च 2022 तक संविदा, तदर्थ आवश्यक अस्थायी आधार पर कार्यरत रहे और वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को बोनस अंक दिए जाएंगे। संविदा, आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 और तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे। विभाग का कहना है कि इन भर्तियों से मुख्यमंत्री की मेडिकल हैल्थ वॉलेन्टीयर फॉर्स के गठन की बजट घोषणा का क्रियान्वयन होगा। फार्मासिस्ट संगठन के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के विभिन्न संगठनों ने सरकार की इन भर्तियों का स्वागत करते हुए कहा है कि इनसे प्रदेश में चिकित्सकों, नर्सेज, फार्मासिस्ट की कमी पूरी हो सकेगी। वहीं कुछ संगठनों ने भर्ती में पारदर्शिता रखने की भी मांग की है।