जयपुर

छबड़ा विद्युतगृह की तीसरी unit से लगातार 300 दिन तक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम

जयपुरJul 07, 2021 / 08:16 pm

Bhavnesh Gupta

छबड़ा विद्युतगृह की तीसरी unit से लगातार 300 दिन तक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड

जयपुर। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा तापीय विद्युत गृह की 250 मेगावॉट क्षमता की तीसरी इकाई ने 300 दिन तक लगातार तक सुचारू विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्पादन निगम की कोयला एवं गैस आधारित तापीय इकाईयों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर. के. शर्मा ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है और कहा है कि कुशल अभियंताओ की देखरेख में बेहतर रखरखाव के कारण यह संभव हो पाया है। तृतीय इकाई को 10 सितम्बर 2020 को ग्रिड से सिन्क्रोनाइज़ किया गया था। तभी से यह इकाई लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। इस दौरान 16381.07 लाख यूनिट का 91.01 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर विद्युत उत्पादन हुआ। प्लांट के मुख्य अभियंता ए.के. सक्सेना ने बताया कि अभी प्लांट की चारों इकाई विद्युत उत्पादन कर रही है।
सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन की विकट परिस्थितियों में बहुत कम श्रम शक्ति एवं सीमित संसाधनों के बावजूद प्लांट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना वाॅरियर्स की तरह कार्य करते हुए तृतीय यूनिट से निरन्तर विद्युत उत्पादन जारी रखा है। इसके लिए सभी अभियंता और कर्मचारी विशेष् बधाई के पात्र हैं।

Hindi News / Jaipur / छबड़ा विद्युतगृह की तीसरी unit से लगातार 300 दिन तक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.