विधि- गैस पर एक पैन रखकर उसमें विनेगर, पानी, चीनी और नमक डालेंगे। पानी में उबाल आने देंगे और गैस बंद कर देंगे। अब इसमें तेजपत्ता और राई के दाने डालेंगे। फिर जब पानी थोड़ा गुनगुना रह जाए, तो इसमें साफ सब्जियां डालेंगे। अब एकदम साफ-सुथरे कांच के जार में सब्जी का सिरप डालेंगे। जार पर ढक्कन लगाएंगे और इसे फ्रिज में स्टोर करेंगे। तीन-चार दिन में यह खाने लायक हो जाएगा। इससे चार से छह माह आसानी से खाया जा सकता है। बिना तेल के यह बहुत ही हेल्दी अचार है।