21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार्टअप को बढ़ावा देकर साकार करें आत्म निर्भर भारत की सोच:राज्यपाल

जयपुर।राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि प्रौद्योगिकी के जरिए समाज में बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इसके लिए युवाओं में शिक्षा के दौरान ही उद्यमिता के बीज बोए जाएं ताकि वे नए.नए स्टार्टअप के माध्यम देश को अग्रणी बनाने में योगदान दे सकें। राज्यपाल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 23, 2022

स्टार्टअप को बढ़ावा देकर साकार करें आत्म निर्भर भारत की सोच:राज्यपाल

स्टार्टअप को बढ़ावा देकर साकार करें आत्म निर्भर भारत की सोच:राज्यपाल

ग्लोबल हैकथॉन.इनोवेशन एंड स्टार्टअप् समारोह आयोजित

जयपुर।राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि प्रौद्योगिकी के जरिए समाज में बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इसके लिए युवाओं में शिक्षा के दौरान ही उद्यमिता के बीज बोए जाएं ताकि वे नए.नए स्टार्टअप के माध्यम देश को अग्रणी बनाने में योगदान दे सकें। राज्यपाल मिश्र शनिवार को शंकरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन की ओर से कूकस में आयोजित ग्लोबल हैकाथॉन.इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप कॉम्पिटिशन एण्ड साइट 2022 के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाय आत्म निर्भर भारत की सोच को साकार करते हुए दूसरों के लिए भी रोजगार प्रदाता बनें। उन्होंने निजी क्षेत्र का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के व्यवसायीकरण में इसका मूल उद्देश्य गौण नहीं होने दें और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को ध्येय मानकर कार्य करें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के बेहतरीन उपयोग पर बल देते हुए कहा कि इससे लघु और मध्यम उद्योगों के तहत रोजगार के भरपूर अवसर सृजित किए जा सकते हैं। समा

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि ने कहा कि बेहतर समाज के लिए आधुनिक शिक्षा के साथ. साथ विद्यार्थियों को नैतिकता पूर्ण जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और शंकरा शिक्षा समूह के अध्यक्ष संत कुमार चौधरी ने दो दिवसीय इस हैकथॉन के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। आरम्भ में राज्यपाल मिश्र ने संविधान की उद्देश्यिका तथा मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया। उन्होंने इस अवसर पर टेक्निकॉन तथा किसान इन्टरनेशनल जर्नल का विमोचन भी किया।