1-जयपुर: जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी। शहर में आज भारी बारिश का अलर्ट। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बरसे मेघ 2-टोंक: बीसलपुर बांध जलस्तर 311.90 आरएल मीटर। बांध का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर। त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.50 मीटर पर
3- अजमेर: तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी। बिल्डिंग में बना था गोदाम, कोई हताहत नहीं 4- भीलवाड़ा: चांदीपुरा वायरस का संक्रमण का मामला आया सामने। जिले के इटडिया गांव का मामला। बालिका की अहमदाबाद एक अस्पताल में मौत।
5-कोटा: कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में सुबह एक बाघ की मौत। बाघ की देर रात बिगड़ी तबीयत। मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं 6-जयपुर: रिहायशी इलाके में पैंथर की मूवमेंट। जयपुर में जयसिंहपुरा खोर इलाके की घटना। बघेरे ने किया श्वान का शिकार।
बघेरे के मूवमेंट से इलाके में दहशत।
बघेरे के मूवमेंट से इलाके में दहशत।
7-जोधपुर: उपराष्ट्रपति धनखड़ का जोधपुर दौरा। हाईकोर्ट का प्लेटिनम जुबली समारोह कल। सुप्रीम कोर्ट जज समेत अन्य रहेंगे मौजूद 8-बीकानेर: स्विमिंग पूल में तैरने उतरा युवक डूबा। बीकानेर में एसपी मेडिकल कॉलेज की घटना। पुलिस ने पूल से शव बाहर निकलवाया। कॉलेज प्रशासन भी मौके पर मौजूद
9-दौसा : दौसा जिले के सिकराय में सडक़ हादसा। एनएच 21 पर ट्रक- रोडवेज बस भिड़ी। बस में सवार 6 से अधिक यात्री घायल। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। 10-प्रतापगढ़: सर्पदंश से महिला की मौत। प्रतापगढ़ में छोटी सादड़ी की घटना। महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
यह भी पढ़ें राजस्थान में सरकारी कर्मचारी के तबादले की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप ! यह नजर में ये भी पढें…
जोधपुर: जोधपुर में एमडीएम अस्पताल ठेकाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार। भीलवाड़ा: जिले में लाठी- भाटा जंग। तालाब की मरम्मत को लेकर विवाद। मनोहरपुरा पंचायत में रतनपुरा गांव का मामला। दो गुटों में मारपीट में 18 लोग घायल।
जोधपुर: जोधपुर में एमडीएम अस्पताल ठेकाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार। भीलवाड़ा: जिले में लाठी- भाटा जंग। तालाब की मरम्मत को लेकर विवाद। मनोहरपुरा पंचायत में रतनपुरा गांव का मामला। दो गुटों में मारपीट में 18 लोग घायल।
नागौर: सीएम भजनलाल का कल नागौर दौरा। मेड़ता सिटी में मीरा महोत्सव का आयोजन। सीएम महोत्सव का करेंगे शुभारंभ। मेड़ता सिटी में जनसभा को करेंगे संबोधित। यह भी पढ़ें : दोस्त, दोस्त ना रहा, पति के जाने के बाद दोस्त आया और पत्नी से कर डाला रेप