कुल पदों में से सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 56, 8, 5, 4 और 8 पद हैं। कुल पदों में से ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 8 पद आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को देश में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है। आवंटित क्षेत्र में ज्वॉइन करने के बाद उम्मीदवार को किसी अन्य क्षेत्र में ट्रांसफर के लिए आवेदन करने से पहले कम से कम 10 साल तक उस क्षेत्र में रहना होगा।
आयु सीमा
-असिस्टेंट मैनेजर (तकनीक) : 21 से 28 वर्ष
-डिप्टी मैनेजर (तकनीकी) : 21 से 30 वर्ष
-डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) : 21 से 30 वर्ष
-असिस्टेंट मैनेजर (वित्त) : 21 से 28 वर्ष
-असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) : 21 से 28 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
-असिस्टेंट मैनेजर (तकनीक) : इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग का कोई अन्य संयोजन शाखाएँ, जहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स शाखाओं में से एक है, जैसे, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन; या एम.एससी. (इलेक्ट्रॉनिक्स); या इलेक्ट्रॉनिक्स में समकक्ष।
-डिप्टी मैनेजर (तकनीकी) : इंजीनियरिंग की संबंधित स्ट्रीम में बी.ई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) या एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) या एमसीए या समकक्ष
-डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मार्केटिंग)
-असिस्टेंट मैनेजर (वित्त) : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्त)
-असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एचआर)
कार्य अनुभव
-असिस्टेंट मैनेजर (तकनीक) : संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव
-डिप्टी मैनेजर (तकनीकी) : संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव
-डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) : कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव
-असिस्टेंट मैनेजर (वित्त) : कोई कार्य अनुभव नहीं मांगा गया है
-असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) : कोई कार्य अनुभव नहीं मांगा गया है
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600, जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए भरने होंगे।
ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.railtel.in/ पर लॉगिन कर 11 नवंबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।