जयपुर

‘IPL से संबंधित मुद्दे जल्द सुलझाएंगे’, RCA के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय बोले- ‘वैभव की सलाह स्वीकार्य होगी’

RCA acting president Dhananjay : आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष के चुनाव का। नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर के आगमन से पूर्व ही उनकी ताजपोशी की पूरी तैयारियां कर ली गईं थीं।

जयपुरMar 10, 2024 / 02:31 pm

Lokendra Sainger

RCA acting president Dhananjay : राजधानी का केएल सैनी स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्रिकेटर्स से गुलजार नजर आया। मौका था आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष के चुनाव का। नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर के आगमन से पूर्व ही उनकी ताजपोशी की पूरी तैयारियां कर ली गईं थीं। उनके आते ही उनका भव्य स्वागत किया गया और आरसीए सचिव भवानी शंकर सामोता और अन्य पदाधिकारियों ने उनके नाम की घोषणा कर दी।

अध्यक्ष बनते ही धनंजय खींवसर ने कहा कि वे जल्द जल्द आईपीएल के संबंध में स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई से बात करेंगे और क्रिकेट से जुड़े सभी मुद्दे सुलझाए जाएंगे। नए कार्यवाहक अध्यक्ष के चुनाव के अवसर पर 22 जिला संघों के प्रतिनिधि और एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मौजूद थे। वहीं नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नांदू ने कहा कि क्रिकेट अब एक नई ऊंचाई छुएगा।


ज्ञात हो कि फरवरी के अंतिम सप्तान में आरसीए का स्पोटर्स काउंसिल से एमओयू खत्म हो गया और स्पोर्ट्स काउंसिल ने एसएमएस स्टेडियम अपने कब्जे में लेने के साथ ही आरसीए एकेडमी और कार्यालय पर ताला लगा दिया था। उसके बाद आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस्तीफा दे दिय था। तब से आरसीए पर संकट के बाद मंडरा रहे थे। इसी के साथ ही बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल को जयपुर में आईपीएल के आयोजन की हरी झंडी दे दी थी।



यह भी पढ़ें

CM भजनलाल की कोरोना रिपोर्ट को लेकर आई बड़ी खबर, खुद दिया हेल्थ अपडेट

 

 

धनंजय ने कहा कि मेरी शुरू से ही सोच सबको साथ लेकर चलने की है। मैं क्रिकेट में कोई नया नहीं हूं। नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष होने के नाते और स्वयं खिलाड़ी होने के नाते मेरा मानना है कि हम राजस्थान की क्रिकेट को अच्छी तरह से चलाएंगे। मैं तो यहां तक कहता हूं कि अगर वैभव गहलोत भी क्रिकेट को आगे बढ़ाने में हमें कोई सलाह देते हैं तो हमें वह भी स्वीकार्य होगी।


इसके अलावा राजस्थान के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मदद की जाएगी। पिछले वर्ष राजस्थान स्टार खिलाड़ियों ने राज्य को छोड़ दिया और अब वे दूसरे राज्यों से खेल रहे हैं ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि उन्हें वापस लाया जाए। इनमें अशोक मैनारिया, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, राजेश बिश्नोई आदि प्रमुख हैं।



यह भी पढ़ें

राजस्थान में नहीं मिलेगा पेट्रोल, 2 दिन की हड़ताल पर पेट्रोल पंप संचालक



 

 

इस अवसर पर भवानी शंकर सामोता, आरसीए सचिव, राजे‍ भड़ाना (संयुक्त सचिव), रामपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष, आरसीए) फारुख अहमद (कार्यकारिण सदस्य), देवाराम (बाड़मेर), सुभाष जोशी (सीकर), पूर्व आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, संयम लोढ़ा (सिरोही), सुशील जैन (डूंगरपुर), पूर्व जोधपुर जिला संघ के सचिव अशोक गहलोत, विनो सहारण (श्रीगंगानगर), सोमेंद्र तिवारी (धौलपुर), राजकुमार माथु (बूंदी), राजेंद्र नांदू (नागौर) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह भारती वर्मा (महिला प्रतिनिधि) । वही शक्ति सिंह राठौड़ (आरसीए उपाध्यक्ष), महेंद्र शर्मा (उदयपुर) विमल शर्मा (जैसलमेर) नजर नही आए।


यह भी पढ़ें

गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा पर लगा मारपीट का आरोप

Hindi News / Jaipur / ‘IPL से संबंधित मुद्दे जल्द सुलझाएंगे’, RCA के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय बोले- ‘वैभव की सलाह स्वीकार्य होगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.