यह भी पढ़ें– आसमान में छूट की बारिश… दीपोत्सव पर खास ऑफर! जानें एयरलाइन कंपनियों ने कितना घटाया हवाई किराया… आरसी लॉक होने का कारण आरसी लॉक होने का मुख्य कारण वाहन चालान का न भरना है। चालान होने के बाद वाहन मालिक को आरटीओ द्वारा समय दिया जाता है। लेकिन यदि समय सीमा के भीतर चालान जमा नहीं किया जाता है तो आरसी को सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉक कर दिया जाता है। इन 18 हजार वाहनों में गैर परिवहन, परिवहन और यात्री वाहन शामिल हैं।