विष्णु प्रजापत ने बताया सक्सेस का राज
बिंदू जिले में कुम्हार की टॉपर बेटी विष्णु प्रजापत ने सक्सेस का राज बताते हुए कहा कि मैंने रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई की, सेल्फ स्टडी बेहद जरूरी है। उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की थी। वे कहतीं हैं कि सुबह हो या शाम, उनका मकसद था केवल पढ़ाई करना। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के दौरान नींद-चैन सब त्याग दिया। पढ़ाई के कारण वे नींद भी बहुत कम लेती थी।
कुम्हार की टॉपर बेटी बनना चाहती हैं आईएएस
कुम्हार की टॉपर बेटी विष्णु प्रजापत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। बताया की वो भविष्य में सिविल सेवा अधिकारी बनना चाहती है। माता पिता ने कहा कि बेटी आईएएस बनना चाहती है और वे इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहित करेंगे। बता दें, विष्णु के पिता सत्यनारायण प्रजापत पेशे से कुम्हार हैं। वे मटकी बनाने का काम करते हैं, रोज मटकी बनाकर शहर में सप्लाई करते हैं। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी बेटी को पढ़ाई। विष्णु 4 भाई-बहन हैं, दो बहनें और दो भाई।