RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य सैकेंडरी परीक्षा – 2023 के करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया।
जयपुर•Jun 02, 2023 / 01:20 pm•
Akshita Deora
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य सैकेंडरी परीक्षा – 2023 के करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90.49% स्टूडेंट्स पास हुए। छात्राओं ने फिर बाजी मारी। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 91.31% रहा। जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 89.78% रहा। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 66 हजार 300 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट शुक्रवार, 2 जून को घोषित हुआ।
शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा की । उन्होंने बताया कि माध्यमिक और व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक किया गया था। इसके बाद परीक्षा खत्म हुए लगभग एक माह समाप्त हो चुका है।
Hindi News / Jaipur / RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: इंतजार खत्म, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक