जयपुर

RBSE 12th Result Topper : जयपुर की खुशी बंसल की मार्कशीट देख सभी चौंके, 500 में से मिले इतने नंबर

RBSE 12th Result Topper : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आज 20 मई को आया है। कॉमर्स संकाय के सबसे अधिक विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। जयपुर की खुशी बंसल ने मार्कशीट देख सभी चौक गए। खुशी को 500 अंकों में इतने नंबर मिले। जानें।

जयपुरMay 20, 2024 / 03:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

जयपुर की खुशी बंसल की मार्कशीट देख सभी चौंके

RBSE 12th Result Topper : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आज 20 मई को आया है। कॉमर्स संकाय के सबसे अधिक विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। जयपुर की खुशी बंसल की मार्कशीट देख सभी चौक गए। अचानक खुशी बंसल की मार्कशीट चर्चा में आ गई। छात्रा खुशी बंसल को 97.60 फीसद नंबर मिले हैं। खुशी स्कूल रावत सीनियर सेकेंडरी विवेक विहार जयपुर की छात्रा हैं। खुशी बंसल को दो विषयों में 99 और बाकी तीन विषयों में 95, 97, 98 नंबर मिले हैं। यानि कि कुल स्कोर 500 में से 488 अंक मिले हैं। वो सिर्फ 12 अंकों से 100 फीसद लाने में मात खा गई। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता और टीचर्स को दिया।

रोजाना औसतन 6 घंटे करती थी पढ़ाई

खुशी बंसल अपने रिजल्ट को देखकर बेहद खुश थी। खुशी का कहना है कि वह लगातार अपनी पढ़ाई करती थी। अपने समय का सही प्रबंधन कर रोजाना औसतन 6 घंटे पढ़ाई की। मोबाइल का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए किया।

सीए बनना उसका है सपना

खुशी बंसल ने कहा पिता सुनील बंसल की दुकान है। मां सीमा बंसल हाउस वाइफ हैं। मां-पिता का पूरा सहयोग मिला है। पिता ने तो हर वक्त मोटिवेट किया। स्कूल के टीचर्स ने काफी मदद की। खुशी ने अपने शौक के बारे में जिक्र किया कि उसे पेंटिंग, फिल्मे देखना, म्यूजिक सुनना पसंद हैं। सीए बनना उसका सपना है।
यह भी पढ़ें –

RBSE 12th Result 2024 : 12वीं कक्षा में पास विद्यार्थियों को सीएम भजनलाल की बधाई, फेल छात्रों को कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें –

RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कॉमर्स ने किया कमाल, 98.95 फीसद हुए पास

Hindi News / Jaipur / RBSE 12th Result Topper : जयपुर की खुशी बंसल की मार्कशीट देख सभी चौंके, 500 में से मिले इतने नंबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.