जयपुर

RBSE 12th Result 2018 Science, Commerce: रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें परिणाम

RBSE 12th Result 2018 Science, RBSE 12th Result 2018 Commerce, RBSE 12th Science Result 2018

जयपुरMay 23, 2018 / 06:17 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के नतीजे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जारी कर दिया हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 6.15 बजे वेबसाइट पर दोनों परिणाम जारी किया। यह परिणाम पत्रिका डॉट कॉम पर भी उपलब्ध है। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 46 हजार 254 और वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। बोर्ड इनके परिणाम तैयार कर चुका है। बुधवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इनके परिणाम जारी किया है। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
मालूम हो कि बोर्ड पिछले साल से बारहवी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग सहित दसवीं के परिणाम के साथ मेरिट जारी करना बंद कर चुका है। प्रदेश औ जिला स्तर पर कोई मेरिट जारी नहीं होगी।
ऐसे चेक करें नतीजे
परिणाम देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट और results.patrika.com पर लॉग इन करें। RBSE 12th results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
 

नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
बोर्ड साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था। पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को होने वाले दीक्षान्त समारोह में मेडल प्रदान किए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / RBSE 12th Result 2018 Science, Commerce: रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें परिणाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.