जयपुर

RBI withdraw 2000 Currency: RBI का आपरेशन Clean Note का बजरंग प्रहार, जानिए क्या है नोटबंदी का मंगलवार और चुनावी कनेक्शन

RBI withdraw 2000 Currency: भारतीय रिजर्व बैंक ने देर शाम आतंकियों और भ्रष्टाचारियों पर एक बार फिर से बजरंग प्रहार कर दिया है। आपरेशन क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को 30 सितंबर से बंद करने का फैसला दे दिया है।

जयपुरMay 19, 2023 / 08:39 pm

Anand Mani Tripathi

RBI withdraw 2000 Currency


RBI withdraw 2000 Currency : भारतीय रिजर्व बैंक ने देर शाम आतंकियों और भ्रष्टाचारियों पर एक बार फिर से बजरंग प्रहार कर दिया है। आपरेशन क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को 30 सितंबर से बंद करने का फैसला दे दिया है। इसके साथ अब कोई भी बैंक 2000 रुपए का नोट अपने ग्राहक को जारी नहीं करेगा। 23 मई से लोग इसे बैंकों में जमा तो कर पाएंगे लेकिन इसका भुगतान बैंक से नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें

30 सितंबर से 2000 हजार के नोट बंद, जानिए अब कहां और कैसे जमा होंगे ये नोट



मंगलवार कनेक्शन

भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय वायु सेना का अनुकरण करते हुए दिखाई दे रही है। आपरेशन बंदर के तहत 26 फरवरी 2019 दिन मंगलवार को बालाकोट में घुसकर स्ट्राइक की थी। रिजर्व बैंक ने आपरेशन क्लीन नोट के तहत कार्यालय बैठे बैठे भ्रष्टाचारियों और आतंकियों पर कार्रवाई कर दी है। आपरेशन क्लीन के तहत जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में 8 नवंबर को जब घोषणा की थी तो उस दिन मंगलवार था और अब जब 2000 रुपए के नोट जिस दिन से वापसी शुरू होगी वह दिन भी मंगलवार है। यानी 23 मई 2023।


https://twitter.com/hashtag/BreakingNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


राजस्थान विधानसभा चुनाव कनेक्शन

नोटबंदी का चुनावी कनेक्शन भी सामने आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 8 नवंबर 2016 को जब 1000 और 500 रुपए के नोटबंदी की घोषणा की थी तो ठीक तीन महीने बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा के चुनाव हुए थे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपए के नोटबंदी घोषणा की है तो राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का विधानसभा चुनाव निकट है। ठीक तीन महीने पहले 2000 रुपए के नोट चलना बंद हो जाएंगे।

ये हैं 7 बड़ी बातें

1 क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 30 सितंबर के बाद 2000 रुपए के नोट बंद
2 भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट न जारी करने को दिया निर्देश
3 23 मई से सभी बैंकों और 19 क्षेत्रीय कार्यालय में इसे करा सकते हैं जमा
4 2016 में नोटबंदी के बाद 89 प्रतिशत नोट 2000 रुपए किए गए थे जारी
5 तीन साल से एक भी नोट नहीं छापे गए 2018-19 से नोट छपाना था बंद
6 आरबीआई ने 6.73 लाख करोड़ कीमत के 2000 रुपए के नोट किए थे जारी
7 बैंकों का काम काज न हो प्रभावित इसलिए एक बार में 20 हजार होंगे जमा

Hindi News / Jaipur / RBI withdraw 2000 Currency: RBI का आपरेशन Clean Note का बजरंग प्रहार, जानिए क्या है नोटबंदी का मंगलवार और चुनावी कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.