आप अपने नोट ऐसे जमा कराएं
जयपुर हो या जोधपुर, अजमेर हो या फिर अलवर। किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह नोट 23 मई से 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जमा कराए जा सकते हैं। आपके लिए बेहतर यही है कि जहां आपका खाता है वहीं जमा कराने में सुविधा होगी। दूसरी बड़ी बात कि सीधे नोट बदलने के बजाय आप इसे जमा करके अपने खाते में ले सकते हैं।
एक बार में सिर्फ 20 हजार
सितंबर 2016 की तरह ही इस बार भी नोट जमा करने की लिमिट निर्धारित की गई है।आप महज 20 हजार रुपए प्रतिदिन अपने बैंक में जमा कर सकते हैं। दरअसल इसके पीछे सरकार की यह मंशा मानी जा रही है कि भ्रष्टाचार के पैसे 2000 रुपए के नोट में ज्यादा जमा किए गए हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार को खत्म करने लिए यह जरूरी है और जमा करने की जो लिमिट है। उसके अनुसार कोई व्यक्ति अगर रोजाना 20 हजार जमा करता है तो करीब 25 लाख रुपए तक ही जमा करा पाएगा।