जयपुर

RBI Withdraw 2000 Note : 30 सितंबर से 2000 हजार के नोट बंद, जानिए अब कहां और कैसे जमा होंगे ये नोट

RBI Withdraw Rs 2000 Note : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा कर दी है। इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि यह अभी 30 सितंबर तक प्रयोग किए जा सकते हैं। इसके बाद इसे चलन से बाहर कर दिया जाएगा।

जयपुरMay 19, 2023 / 07:37 pm

Anand Mani Tripathi

RBI Withdraw Rs 2000 Note


rbi Withdraw 2000 Note : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा कर दी है। इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि यह अभी 30 सितंबर तक प्रयोग किए जा सकते हैं। इसके बाद इसे चलन से बाहर कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक देर रात 1000 और 500 रुपए का पुराना नोट बंद कर 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए थे। आपको बता दें कि 2,000 रुपये की प्रिटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।


आप अपने नोट ऐसे जमा कराएं
जयपुर हो या जोधपुर, अजमेर हो या फिर अलवर। किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह नोट 23 मई से 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जमा कराए जा सकते हैं। आपके लिए बेहतर यही है कि जहां आपका खाता है वहीं जमा कराने में सुविधा होगी। दूसरी बड़ी बात कि सीधे नोट बदलने के बजाय आप इसे जमा करके अपने खाते में ले सकते हैं।

एक बार में सिर्फ 20 हजार
सितंबर 2016 की तरह ही इस बार भी नोट जमा करने की लिमिट निर्धारित की गई है।आप महज 20 हजार रुपए प्रतिदिन अपने बैंक में जमा कर सकते हैं। दरअसल इसके पीछे सरकार की यह मंशा मानी जा रही है कि भ्रष्टाचार के पैसे 2000 रुपए के नोट में ज्यादा जमा किए गए हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार को खत्म करने लिए यह जरूरी है और जमा करने की जो लिमिट है। उसके अनुसार कोई व्यक्ति अगर रोजाना 20 हजार जमा करता है तो करीब 25 लाख रुपए तक ही जमा करा पाएगा।

Hindi News / Jaipur / RBI Withdraw 2000 Note : 30 सितंबर से 2000 हजार के नोट बंद, जानिए अब कहां और कैसे जमा होंगे ये नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.