जयपुर

कच्ची बस्ती जस की तस… 200 फीट चौड़ी सडक़ 20 फीसदी तक सिमटी, एलिवेटेड रोड अभी सपना

– जवाहर नगर-झालाना बाईपास पर बढ़ रहा वाहनों का दबाव, जेडीए मास्टर प्लान के अनुरूप सडक़ भी नहीं बनवा पाया
– बने रहते जाम के हालात

जयपुरAug 19, 2023 / 01:27 am

GAURAV JAIN

कच्ची बस्ती जस की तस… 200 फीट चौड़ी सडक़ 20 फीसदी तक सिमटी, एलिवेटेड रोड अभी सपना

जयपुर. सुनियोजित विकास का दावा करने वाले जेडीए अधिकारियों के कदम जवाहर नगर-झालाना बाईपास पर आकर रुक जाते हैं। यहां कच्ची बस्तियां जस की तस हैं। जेडीए जवाहर नगर बाईपास को मास्टर प्लान के अनुरूप नहीं बनवा पाया। झालाना बाईपास पर सडक़ किनारे अस्थायी अतिक्रमण यातायात में बाधा बने हुए हैं। आलम यह है कि जवाहर नगर बाईपास की सडक़ मास्टर प्लान में 200 फीट की है, लेकिन मौके पर यह 40 फीट ही है। अब एलिवेटेड रोड का प्लान बनाया गया है, लेकिन यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।
घोषणा हवा हवाई, धरातल पर कुछ नहीं

– राज्य सरकार ने बजट में जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नम्बर सात से रोटरी सर्कल तक एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा की। इससे पहले भी इस मार्ग पर एलिवेटेड रोड की घोषणा की जा चुकी है।
-सरकार की घोषणा पर अमल करते हुए नौ जून को जेडीए में पब्लिक वक्र्स कमेटी की बैठक हुई। इसमें पांच करोड़ रुपए से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की स्वीकृति दी गई।

कहीं 40 तो कहीं 50 फीट ही है सडक़
-मास्टर प्लान में तो जवाहर नगर बाईपास 200 फीट प्रस्तावित है, लेकिन आबादी क्षेत्र में सडक़ 40 से 50 फीट ही की नजर आती है।

-आगरा की ओर जाने वाले वाहन चालक जेएलएन मार्ग से जवाहर नगर बाईपास पर आते हैं और यहां से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए टनल में प्रवेश करते हैं, लेकिन जाम की वजह से लोग परेशान भी रहते हैं।
ये महकमे जिम्मेदार

-जयपुर विकास प्राधिकरण

-हैरिटेज नगर निगम

वोटों का खेल

दरअसल, बाईपास के किनारे बसी कच्ची बस्तियां नेताओं के लिए बड़ा वोट बैंक है। इस कारण इन्हें नहीं हटाया जाता है। राजनेताओं की सरपरस्ती के कारण इन बस्तियों के खिलाफ कोई कारगर कार्रवाई भी नहीं हो पाती।

Hindi News / Jaipur / कच्ची बस्ती जस की तस… 200 फीट चौड़ी सडक़ 20 फीसदी तक सिमटी, एलिवेटेड रोड अभी सपना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.