मौके पर पहुंचे श्याम नगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में आए कुछ हमलावरों के बारे में सूचना मिली रही है। सूचना है कि वे घर में घुसे और फायरिंग कर दी। उसके बाद हमलावरों ने कार वहीं छोड़ दी। कार में चार हमलावर बताए जा रहे थे। उनमें से तीन वहां पर एक स्कूटी लेकर भागे हैं। जिस युवक की स्कूटी थी उस पर भी हमला किया गया है और उसके बाद स्कूटी छीनी गई है। तमाम घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं। मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। उधर इस हत्याकांड के बाद अब प्रदेश भर में राजनीति और समाज और एवं अन्य समाजों से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के बयान सामने आ रहे हैं।
पूर्व सीएम राजे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह नेे भी जल्द से जल्द आरोपियों को पकडने की मांग की है। साथ ही अब युवा नेता और विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का भी बयान सामने आया है। भाटी ने लिखा यह हत्या होना बेहद दुखद है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है। आरोपियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। रविन्द्र के इस बयान के बाद भी अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित लोगों के बयान जारी हैं।