जयपुर

Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर Ravindra Singh Bhati का बड़ा बयान आया सामने……

Sukhdev Singh Gogamedi murder:जहां पर कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। उनके गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है।

जयपुरDec 05, 2023 / 05:21 pm

JAYANT SHARMA

ravindra singh bhati

Sukhdev Singh Gogamedi murder: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मार दी गई है। सुखदेव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में हमलावर घुसे। उनके गनर पर भी फायर किए। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर के भी जख्मी होने का मामला सामने आ रहा है। इस बीच गोगामेडी समेत तीनों को नजदीक ही मैट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। उनके गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है।

मौके पर पहुंचे श्याम नगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में आए कुछ हमलावरों के बारे में सूचना मिली रही है। सूचना है कि वे घर में घुसे और फायरिंग कर दी। उसके बाद हमलावरों ने कार वहीं छोड़ दी। कार में चार हमलावर बताए जा रहे थे। उनमें से तीन वहां पर एक स्कूटी लेकर भागे हैं। जिस युवक की स्कूटी थी उस पर भी हमला किया गया है और उसके बाद स्कूटी छीनी गई है। तमाम घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं। मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। उधर इस हत्याकांड के बाद अब प्रदेश भर में राजनीति और समाज और एवं अन्य समाजों से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के बयान सामने आ रहे हैं।
पूर्व सीएम राजे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह नेे भी जल्द से जल्द आरोपियों को पकडने की मांग की है। साथ ही अब युवा नेता और विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का भी बयान सामने आया है। भाटी ने लिखा यह हत्या होना बेहद दुखद है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है। आरोपियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। रविन्द्र के इस बयान के बाद भी अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित लोगों के बयान जारी हैं।

Hindi News / Jaipur / Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर Ravindra Singh Bhati का बड़ा बयान आया सामने……

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.