यह भी पढें : गोपालपुरा बायपास : राह सुगम करने के लिए चले बुलडोजर, भरी आंखें, टूटते गए निर्माण
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला पुलिस अधीक्षक की टीम को वहां एक होटल में विभिन्न राज्यों से लड़कियां लाकर देह व्यापार कराने की सूचना मिली थी। इस पर शनिवार से शिमला पुलिस ने होटल को निगरानी में ले लिया। पुलिस ने सोमवार देर रात छापा मारा तब जयपुर के व्यापारी होटल से निकल रहे थे और हरियाणा के व्यापारियों का समूह होटल पहुंचा था। मामले में पुलिस ने पंजाब की ७ लड़कियों, २ दलालों और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। जयपुर के कुछ व्यापारियों को भी पकड़ा गया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला पुलिस अधीक्षक की टीम को वहां एक होटल में विभिन्न राज्यों से लड़कियां लाकर देह व्यापार कराने की सूचना मिली थी। इस पर शनिवार से शिमला पुलिस ने होटल को निगरानी में ले लिया। पुलिस ने सोमवार देर रात छापा मारा तब जयपुर के व्यापारी होटल से निकल रहे थे और हरियाणा के व्यापारियों का समूह होटल पहुंचा था। मामले में पुलिस ने पंजाब की ७ लड़कियों, २ दलालों और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। जयपुर के कुछ व्यापारियों को भी पकड़ा गया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
यह भी पढें : नौ दिन तक बहेगी देवी भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्र में घर-घर होगी घट स्थापना, क्या रहेगा शुभ मुहूर्त , जानने के लिए पढें पन्द्रह व्यापारी थे जयपुर के
शिमला पुलिस ने बताया कि कंपनी ने अलग-अलग राज्यों में अपने उत्पादों की अच्छी बिक्री करने वाले व्यापारियों को घूमने और मौज-मस्ती का ऑफर दिया था। ऑफर के तहत ही जयपुर के 15 व्यापारी भी शिमला पहुंचे थे। कंपनी ने डेढ़ लाख रुपए खर्च कर वहां होटल में पार्टी रखी थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की भनक लगने पर कुछ व्यापारी पहले ही होटल से निकल गए थे।
यह भी पढें : इस बार जयपुर में दीवाली पर कम नजर आएंगी पटाखों की दुकानें! छापा मारा तब चल रहा था अश्लील डांस
पुलिस ने होटल में छापा मारा तब रेव पार्टी में अश्लील डांस चल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वेश्यावृत्ति के लिए होटल में लड़कियां भी लाई गई थीं।
पुलिस ने होटल में छापा मारा तब रेव पार्टी में अश्लील डांस चल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वेश्यावृत्ति के लिए होटल में लड़कियां भी लाई गई थीं।