जयपुर

राजेन्द्र राठौड़ ने शांति धारीवाल को कहा…आप तो छदम गृहमंत्री, एक कांस्टेबल का नहीं कर सकते तबादला

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधानसभा में संसदीय कार्य़मंत्री शांति धारीवाल को छदम गृहमंत्री बता दिया। राठौड़ पुलिस की अनुदान मांगों पर चर्चा में बोल रहे थे। यहां तक कह दिया कि आपके पास तो क्या पावर है। एक कांस्टेबल का भी तबादला नहीं कर सकते। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, लेकिन सदन में जवाब धारीवाल देते हैं।

जयपुरMar 09, 2022 / 11:13 pm

Sunil Sisodia

राजेन्द्र राठौड़ ने शांति धारीवाल को कहा…आप तो छदम गृहमंत्री, एक कांस्टेबल का नहीं कर सकते तबादला

रोज बलात्कार के 18 मामले, गधा-बकरा चोर गैंग भी बने: राठौड़
– सत्तापक्ष के हर विधायक को कहा मिनी मुख्यमंत्री
जयपुर.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा अपनी कानून व्यवस्था के बल पर ही सत्ता में लौट रही है। लेकिन राजस्थान में पहली बार बिगड़ी कानून व्यवस्था चर्चा में हैं। महिला-दलित हर वर्ग को लेकर अपराध बढ़े हैं। रोज 18 मामले बलात्कार के दर्ज हो रहे हैं। वहीं ***** और बकरा चोर गैंग बन गए हैं। बजरी माफिया से पुलिस 159 बार पिट चुकी है। वहीं ड्रग माफिया 21 बार पुलिस पर हमला बोल चुका है। स्कूलों में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। हर विधायक मिनी मुख्यमंत्री, इसलिए अपराध बुलंदी पर हैं।
राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में पुलिस और जेल की अनुदान मांगों पर बहस की शुरुआत करते हुए बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिलाओं अत्याचार के 1.15 लाख प्रकरण दर्ज हुए हैं। रेप के मामले हर साल 17 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं। गत तीन वर्षों में करीब 17644 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। इससे साफ है कि करीब 18 बलात्कार के मामले रोज सामने आ रहे हैं। इनमें से 13 फीसदी से ज्यादा मामलों की जांच लंबित है। 2021 में 1786 हत्याएं हो गई, केवल 929 में चालान हुए, हत्या की 384 जाचें पेंडिंग हैं। हत्या के मामलों की कुल 21 फीसदी जाचें लंबित हैं। ये फाइलों की अदला बदली बंद कीजिए। 2021 में 1485 लूट हुईं, 2020 की तुलना में 28 फीसदी लूट बढ गई। लूट के केवल 52 फीसदी मामलों में चालान हुए। 18.6 फीसदी अपराध अब भी इस्तगासे के आधार पर दर्ज किए गए हैं।

तस्करों से मिले 40 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं – संयम
निर्दलीय विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बहस में कहा कि सिरोही में शराब तस्करों से मिलीभगत का खुलासा हुआ तो दो डीआइजी स्तर के अधिकारी जांच करने गए। 40 पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल के आधार पर शराब तस्करों से मिलीभगत की पुष्टि हुई, लेकिन किसी पर आज तक कार्यवाही नहीं की। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई और ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई के लिए एक्सपर्ट पुलिस में लिए जाने का सुझाव दिया। पुलिस की मुखबिर योजना में बजट बढ़ाने, जांच के लिए जाने के लिए पुलिस को गाड़ी जैसी सुविधाएं के विस्तार के लिए कहा। अपराध को लेकर कहा कि देश में मंत्री ही गंभीर अपराधों में लिप्त हैं तो कैसे सिस्टम सुधरेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के 3 और राज्यों के 35 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

मुझे मार्ग दर्शक से दिलाओ छुट्टी
सदन में चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को सभापित राजेन्द्र पारीक ने टोका तो बोले जब से मैं सदन में आया हूं, तब से आप मेेरे मार्ग दर्शक हैं। जबाब में पारीक ने कहा कि मुझे मार्ग दर्शक से छुट्टी दिलाओ। जो मार्ग दर्शक हैं, उनकी पीड़ा देख लो। मुझे इसमें क्यों घसीट रहे हो। इसी तरह एक बार राठौड़ ने कहा कि सभापति देखो मैं कितना मासूम हूं, तो पारीक ने कहा कि मैं आपके काला टीका लगाऊंगा, जिससे कि नजर नहीं लगे।


Hindi News / Jaipur / राजेन्द्र राठौड़ ने शांति धारीवाल को कहा…आप तो छदम गृहमंत्री, एक कांस्टेबल का नहीं कर सकते तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.