5 दिन में 5989 प्रवासियों ने किया प्रवेश
आबूरोड (सिरोही). कोरोना वायरस के लॉकडाउन में गृह मंत्रालय की ओर से प्रवासियों की आवाजाही को लेकर दी गई छूट के बाद शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 3172 प्रवासी बॉर्डर पारकर निजी वाहनों से राजस्थान पहुंचे। गत पांच दिनों में प्रत्येक दिन के आंकड़ों में शुक्रवार को एक दिन सबसे ज्यादा प्रावसियों में प्रवेश किया। तहसीलदार दिनेश आचार्य के अनुसार शुक्रवार शाम पांच बजे तक कुल 5980 प्रवासियों ने गत पांच दिन में मावल बॉर्डर से प्रवेश किया। इनमें आठ राज्यों से आए प्रवासी शामिल हैं।घर वापसी के लिए 4728 लोगों ने पंजीयन कराया
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में गए हैं। लॉकडाउन के बाद प्रवासी श्रमिकों को घर लाने के लिए दी रियायत के बाद जिले में वापस लौटने के लिए कुल 4728 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले से बाहर जाने के लिए 2570 लोगों ने पंजीयन कराया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया, अन्य राज्यों से आए प्रवासी, श्रमिकों का जिले की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण कर होम क्वारंटीन किया जा रहा है। उनके लिए चिकित्सा सुविधा, खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। जिले से बाहर जाने वाले लोग वर्ष में सामान्यतया दो से तीन बार कृषि, त्योहार के समय आना-जाना करते रहते हैं।