15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rasrangam- सात्विक वीणा पर सजा रागों का इंद्रधनुष

जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित परफॉर्मिंग आर्ट फेस्टिवल रसरंगम की शनिवार को शुरुआत हुई। कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बीण्डी कल्ला ने इसका उद्घाटन किया। 13 मार्च तक तक चलने वाले इस फेस्ट के रसरंगम के उद्घाटन समारोह में तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट ने सात्विक वीणा वादन कर श्रोताओं को सात्विक स्वरों से प्रेरित किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 05, 2022

Rasrangam- सात्विक वीणा पर सजा रागों का इंद्रधनुष

Rasrangam- सात्विक वीणा पर सजा रागों का इंद्रधनुष


रसरंगम का आगाज
जयपुर, 5 मार्च। जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित परफॉर्मिंग आर्ट फेस्टिवल रसरंगम की शनिवार को शुरुआत हुई। कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बीण्डी कल्ला ने इसका उद्घाटन किया। 13 मार्च तक तक चलने वाले इस फेस्ट के रसरंगम के उद्घाटन समारोह में तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट ने सात्विक वीणा वादन कर श्रोताओं को सात्विक स्वरों से प्रेरित किया। उन्होंने रागों का इंद्र धनुष बनाते हुए राग किरवानी, राग रागेश्री, राग देस, राग जोग, राग भूपाली अनेक तालों मे बजा कर श्रोताओं को अचंभित कर दिया। उन्होंने विश्व शांति के लिए राग विश्व कौंस बजा कर शान्ति संदेश दिया। तबला वादक अभिषेक मिश्रा और खड़ताल पर कूटला खान ने शानदार संगत की।

रविवार सुबह 7 बजे फेस्ट के तहत जेकेके के लॉन में मोहम्मद अमान का शास्त्रीय गायन होगा। इसके बाद जेकेके के लॉन में सुबह 8 बजे डॉ. विकास गुप्ता की सितार वादन की प्रस्तुति होगी। शाम 5 बजे जेकेके के रंगायन में मोहित टाकलकर द्वारा निर्देशित हुंकारो नाटक का मंचन होगा। दिन का समापन शाम 7 बजे जोधपुर के लोक कलाकारों द्वारा रेतीला बैण्ड द्वारा राजस्थानी सूफी नाइट के साथ होगा। इसके अलावा नारी शक्ति को समर्पित एक श्इंटरनेशनल आर्ट कैम्प भी कल से शुरू होगा। यह आर्ट कैम्प प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ग्राफिक स्टूडियो में 8 मार्च तक चलेगा। कैम्प को श्रेयांशी मनु द्वारा क्यूरेट किया गया है।

टीचर्स के लिए पेडागेम्स पर वर्कशॉप
22 स्कूल हुए शामिल
जयपुर। नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए द पैलेस स्कूल जयपुर में पेडागेम्स पर दो दिवसीय ऑफलाइन वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व दिल्ली के 22 स्कूल शामिल हुए। स्कूल की प्रिंसिपल, उर्वशी वर्मन के स्वागत भाषण के साथ इस वर्कशॉप की शुरुआत हुई। वर्कशॉप का नेतृत्व अंजू छाजोत और पास्कल छाजोत ने किया। विभिन्न संवेदी गतिविधियों, योग सत्र के साथ.साथ यॉर प्यासा कौवा एवं एडवर.सिटी जैसे ब्रेन जिम प्लेइंग गेम्स ने टीचर्स के लिए वर्कशॉप को काफी दिलचस्प व उपयोगी बना दिया। एनईपी.2020 द्वारा महत्व दी जाने वाली कहानियों के माध्यम से फन बेस्ड लर्निंग और शिक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए देश में इस प्रकार की पहली बार आयोजित की गई यह अनूठी वर्कशॉप थी।