जयपुर

RAS Transfer List: दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 28 RAS का किया ट्रांसफर; देखें लिस्ट

RAS Transfer List: भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। इस बार सरकार ने 28 आरएस अधिकारियों का तबादला किया है।

जयपुरOct 28, 2024 / 09:42 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan RAS Transfer List: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा एक्शन लेते हुए ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। इस बार सरकार ने 28 आरएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। RAS गौरव बजाड़ को संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग लगाया गया है, वहीं, बिंदु करुणाकर- संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-3) शिकायत विभाग लगाया गया है।
इसके अलावा प्रभा गौतम को एडीएम चित्तौड़गढ़, हरिराम मीणा को एडीएम, धौलपुर, डॉ. सुनीता पंकज को रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर, नरेन्द्र कुमार वर्मा को रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, धारा सिंह मीणा को CEO, माडा, सवाईमाधोपुर, सुनील पूनियां को उपायुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन शासन उप सचिव, जयपुर, नरेश सिंह तंवर को अतिरिक्त आयुक्त और शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग, राजीव द्विवेदी को उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, उदयपुर वृत में लगाया गया है। आप नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

यहां देखें लिस्ट-

दरअसल, कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 10 एसडीएम, 4 एडीएम और 3 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार बदले गए हैं। हालांकि ज्यादातर रिक्त पदों पर तबादले हुए हैं।

Hindi News / Jaipur / RAS Transfer List: दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 28 RAS का किया ट्रांसफर; देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.