scriptRAS Transfer: राजस्थान में 386 आरएएस अफसर इधर से उधर, जयपुर में लगाए गए ये 120 RAS; देखें लिस्ट | RAS Transfer 386 RAS transfer in Rajasthan 120 RAS officers posted in Jaipur | Patrika News
जयपुर

RAS Transfer: राजस्थान में 386 आरएएस अफसर इधर से उधर, जयपुर में लगाए गए ये 120 RAS; देखें लिस्ट

Jaipur News: राजस्थान में 386 आरएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। उनमें से 120 अधिकारी जयपुर में विभिन्न पदों पर नियुक्त हुए हैं। देखें पूरी सूची…

जयपुरSep 07, 2024 / 07:46 am

Lokendra Sainger

RAS Transfer List: राजस्थान में 386 आरएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। उनमें से 120 अधिकारी जयपुर में विभिन्न पदों पर नियुक्त हुए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवालय, कलक्ट्रेट, विभागों, उपखंड अधिकारी के पदों पर इन आरएएस अफसरों को लगाया गया है। कुछ अफसर ऐसे हैं, जिनको इस सरकार के 9 माह के कार्यकाल में दूसरी बार बदला गया है।

जयपुर में इन आरएएस अफसरों को विभिन्न पदों पर लगाया

राकेश कुमार शर्मा- निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग
सुरेश चंद्र- सचिव, राजस्थान आवासन मंडल

अवधेश सिंह- निदेशक, सिविल एविएशन
जगवीर सिंह- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री

ब्रजेश कुमार चांदोलिया- अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त सचिव (प्रथम) पंचायती राज विभाग
भंवर लाल मेहरड़ा- रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय
रामस्वरूप- अतिरिक्त निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान
शिवप्रसाद सिंह- अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए

यह भी पढ़ें

Rajasthan: नए जिलों पर जल्द होगा फैसला, CM भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से की ये डिमांड

विवेक कुमार- उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर वृत 1
पूनम प्रसाद सागर- अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग

गौरव चतुर्वेदी- कार्यकारी निदेशक, स्टेट बेवरेजेज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड
रजनी सी सिंह- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड
राजेन्द्र सिंह कविया- अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए
कैलाश नारायण मीना- संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग

सुनील भाटी- सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद्
राजेश कुमार चौहान- निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड

जय सिंह- अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय
रेणू खंडेलवाल- अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन
बिंदू करुणाकर- महाप्रबंधक, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम
प्रियंका जोधावत- संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग

नीतू राजेश्वर- अतिरिक्त निदेशक (जेंडर सेल) महिला अधिकारिता विभाग
अमृता चौधरी- सचिव, राज्य स्तरीय चयन आयोग, स्वायत्त शासन विभाग
मुकेश कुमार मीणा- अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
प्रभा गौतम- अतिरिक्त निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग

विनीता सिंह- एडीएम जयपुर द्वितीय
प्रहलाद सहाय नागा- निदेशक, गौपालन

रौनक बैरागी- अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक एमएमएसए
तुलिका सैनी- परियोजना निदेशक, एनएचएम
नीलिमा तक्षक- राजस्व अपील अधिकारी
अल्का मीना- अतिरिक्त महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र

वीरेन्द्र कुमार शर्मा- रजिस्ट्रार, भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय
अनीता मीना- उप सचिव, खेल विभाग

मेघराज सिंह मीना- अतिरिक्त निदेशक (पोषाहार), समेकित बाल विकास सेवा
बृजमोहन नोगिया- उप सचिव, कला, संस्कृति एवं साहित्य विभाग
चेतन चौहान- सचिव, मदरसा बोर्ड
सोहन राम चौधरी- रजिस्ट्रार, कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर

चंचल वर्मा- उप निदेशक, राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी
प्रतिष्ठा पिलानिया- उपायुक्त, दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर प्रोजेक्ट

मोहन दान रत्नू- उप सचिव, मुख्यमंत्री
मुकेश कुमार कायथवाल- उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक वृत तीन
सुमन पंवार- प्रोटोकाॅल अधिकारी, जीएडी
लोकेश कुमार मीना- भू प्रबंध अधिकारी

संजय शर्मा- महाप्रबंधक (प्रशासन), कृषि विपणन बोर्ड
सीमा शर्मा- अतिरिक्त जिला कलक्टर

अनुराधा गोगिया- अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग
सोविला माथुर- उप सचिव, जीएडी
अनुपमा टेलर- अतिरिक्त निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं
प्रभा व्यास- संयुक्त निदेशक (प्रशासन), एचसीएम रीपा

रेखा सामरिया- सचिव, अल्पसंख्यक आयोग
चांद मल वर्मा- कार्यकारी निदेशक (प्रशासन), रोडवेज

महिपाल कुमार- उप सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
राजू लाल गुर्जर- अतिरिक्त निदेशक, राजमेस
मीनाक्षी मीना- अतिरिक्त आयुक्त, पंचायती राज विभाग
इंद्रजीत सिंह – उपायुक्त, पंचायती राज विभाग

अलका विश्नोई- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
अशोक कुमार शर्मा प्रथम- उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग

नवरत्न कोली- उप सचिव, कृषि एवं पंचायती राज
आशीष कुमार- ओएसडी, यूआईडी प्रोजेक्ट
रामरतन शर्मा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण
रतन लाल अटल- परियोजना निदेशक, ग्रामीण विकास

राकेश कुमार गुप्ता प्रथम- उप सचिव, यूडीएच
सुरेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज

नवीन यादव- उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग
देवेन्द्र कुमार जैन- एडीएम
अनिल कुमार द्वितीय- उप सचिव, महिला आयोग
करतार सिंह- महाप्रबंधक, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड

हरिताभ कुमार आदित्य- उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
शेर सिंह लुहाडि़या- उप निदेशक, एचसीएमरीपा

त्रिलोक चंद मीना- डीएसओ द्वितीय
प्रीति सिंह पंवार- सहायक आयुक्त, सहायता विभाग
दीपाली भगेतिया- उप निदेशक, सामाजिक न्या एवं अधिकारिता विभाग
संगीता मीना- संपदा प्रबंधक, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

नानू राम सैनी- सहायक आयुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
ब्रह्मलाल जाट- एडीएम जयपुर ग्रामीण

सावित्री शर्मा- सहायक निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान
सरोज ढाका- उप निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं
मोनिका बलारा- उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
गरिमा लाटा- उप निदेशक, अल्पसंख्यक मामला विभाग

निशा- उप महाप्रबंधक, रोडवेज
राजकुमार कस्वा- रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय

गोरधन लाल शर्मा- उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक
प्रियव्रत सिंह चारण- उपायुक्त, नगर निगम ग्रेटर
रोहित कुमार, निजी सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
खेमा राम यादव- रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय

रेणू सैनी- ओएसडी, राजस्थान आवासन मंडल
राकेश कुमार मीना द्वितीय- उपायुक्त, परिवहन विभाग

राकेश कुमार मीना- उपायुक्त जेडीए
ज्योति मीना- ओएसडी, जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड
रतन लाल योगी- सहायक आयुक्त, देवस्थान
सुमन देवी- उप निदेशक, नागरिक सुरक्षा विभाग

जगत राजेश्वर- उप निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड
बनवारी लाल सिनसिनवार- उप निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं

लक्ष्मीकांत कटारा- उपायुक्त, नगर निगम ग्रेटर
अशोक कुमार- डीएसओ प्रथम
श्यामा राठौड़- उपायुक्त, जेडीए
सुनिता यादव- महाप्रबंधक, आरएसएलडीसी

निधि सिंह- उपायुक्त, नगर निगम हेरिटेज
मनीष कुमार- प्रोटोकॉल अधिकारी, जीएडी

एकता काबरा- उपायुक्त, नि:शक्तजन
सीमा शर्मा द्वितीय- उप निदेशक, संपदा विभाग जीएडी

निधि नारनोलिया- उप सचिव, विभागीय जांच
अंजु वर्मा- सहायक कलक्टर, आमेर
प्रतिभा डोटासरा- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आमेर विकास प्रबंधन प्राधिकरण
श्याम सुंदर विश्नोई- उपायुक्त, जेडीए

ओम प्रकाश मीना- एसडीएम बस्सी
हरि सिंह देवल- उपायुक्त, जेडीए

मनीषा- उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
प्रियंका राठौड़- प्रबंधक, रविन्द्र रंगमंच
सुनीता मीना- एसडीएम, किशनगढ़-रेनवाल
मुकुट सिंह- एसडीएम, जोबनेर

अरूण कुमार शर्मा- एसडीएम जयपुर शहर दक्षिण
शिप्रा जैन- सहायक कलक्टर (मुख्यालय), बस्सी

मिथिलेश मीना- प्रबंधक (कार्मिक), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम
रवि कुमार गोयल- उपायुक्त, नगर निगम ग्रेटर
गरिमा शर्मा- ओएसडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम
निहारिका शर्मा- उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्

नेहा मिश्रा- उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर
संजीव कुमार खेदर- एसडीएम, शाहपुरा

राम सिंह गुर्जर- उप सचिव, देवनारायण बोर्ड
शरद तिवारी- उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर

Hindi News / Jaipur / RAS Transfer: राजस्थान में 386 आरएएस अफसर इधर से उधर, जयपुर में लगाए गए ये 120 RAS; देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो