अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने स्थानीय थाना पुलिस और संबंधित एसीपी के साथ कर्बला चौराहा से फ्लैग मार्च शुरू किया, जो दशहरा कोठी, गंगापोल पुलिया, गंगापोल गेट, चार दरवाजा, जियाउद्दीन दरगाह, गांधी चौक, हीदा की मोरी होते हुए रामगंज तक किया गया। इसके बाद इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार, संजय सर्कल, शास्त्री नगर में झूलेलाल पार्क विक्रम सर्कल, पट्टियों की टाल, शिवाजी नगर से कांवटिया सर्कल तक फ्लैग मार्ग किया।
आरएएफ के 75 जवान देख रहे शहर की लोकेशन आरएएफ के सहायक कमांडेंट श्रीराम शर्मा ने बताया कि रविवार तक शहर में अलग-अलग जगह फ्लैग मार्च किया जाएगा। स्थानीय पुलिस के सहयोग से चौमूं, झोटवाड़ा, मोती डूंगरी रोड, हसनपुरा, मानसरोवर, खोह नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर और सांगानेर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा।
नाकाबंदी व गश्त के लिए अतिरिक्त पुलिस बल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि त्योहार पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस को पुलिस लाइन से 100 जवान अतिरिक्त दिए गए हैं। शहर में गश्त के लिए 100 से 150 पुलिस कर्मी अतिरिक्त लगाए गए हैं। इनके अलावा परकोटा में घुड़सवार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। पुलिस कन्ट्रोल रूम अपराधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना दो घंटे के लिए सभी थाना पुलिस से जगह बदलते हुए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा रहा है। रात्रि में 70 स्थानों पर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी चल रही है। होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।