फोटो भेजने की धमकी देकर गेस्ट हाउस में बुलाता रहा ( jaipur crime news ) पीडि़ता का आरोप है कि नवंबर, 2018 में आरोपी ने उसे 200 फुट बाइपास पर मिलने बुलाया और वहां से इलाके में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में ले गया। यहां उसके साथ बलात्कार के बाद इसका अश्लील फोटो ( dirty photos of girlfriend ) खींच लिया। आरोपी पीडि़ता के परिजनों को यह फोटो भेजने की धमकी देकर मार्च माह तक उसे उसी गेस्ट हाउस में बुलाता रहा और बलात्कार ( rape ) करता रहा।
भाई के मोबाइल पर भेजे फोटो इसके बाद पीडि़ता ने आने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसके भाई के मोबाइल पर फोटो भेज दी, जिसके बाद पीडि़ता ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बता दिया। पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।