रामप्रसाद आत्महत्या मामले को लेकर सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ प्रशासन की वार्ता में सालों पुराने गिरधारी मंदिर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़, अवैध निर्माण और मंदिर के परकोटे में हो रही व्यावसायिक गतिविधि की जांच कर अवैध निर्माण हटाने पर सहमति बनी थी। तब प्रशासन ने अवैध निर्माण की 15 दिन में जांच करने का समय दिया था। इसे लेकर निगम आयुक्त ने अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया।
अतिक्रमणों को लेकर नाप—जोख की
कमेटी के निर्देश पर हैरिटेज निगम के अफसर पिछले दिनों गिरधारीजी के मंदिर पहुंचे और मंदिर के बाहर अतिक्रमणों को लेकर नाप—जोख की। टीम ने मंदिर के बाहर हो रहे निर्माणों और मंदिर की सिढ़ियों आदि को नापा और अतिक्रमण चिह्नित किए। इसके बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट में अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करने की सिफारिश की है, जबकि स्थाई अतिक्रमणों को सील करने की सिफारिश के साथ रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंप दी है।
सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामला, हेरिटेज नगर निगम के अफसरों को किया एपीओ
दो अफसरों को किया एपीओ, एक निलंबित
रामप्रसाद आत्महत्या मामले में सरकार ने हैरिटेज नगर निगम के दो अफसरों पर भी कार्रवाई की। सतर्कता शाखा के उपायुक्त नीलकमल मीना को एपीओ कर दिया है, जबकि हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को भी एपीओ कर दिया गया है। हालांकि गृह विभाग ने उपायुक्त नीलकमल मीना को एपीओ किया है, वहीं डीएलबी डायरेक्टर ने हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को एपीओ किया है।