पुलिस ने एग्रीमेंट करते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार रामप्रसाद चौपड़ा उर्फ रामप्रकाश चिमनपुरा कॉलेज शाहपुरा का पूर्व अध्यक्ष है और शाहपुरा के निठारा निवासी है। आरोपी पंचायत समिति का सदस्य भी रह चुका है। आरोपी के खिलाफ गोविंदगढ़ के सिंगोद निवासी मुकेश यादव ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह वर्ष 2019 में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। तब परिचित ने रामप्रसाद से मुलाकात करवाई थी। रामप्रसाद ने 7.50 लाख में पेपर देने का झांसा दिया और 1.50 लाख रुपए अग्रिम ले लिए। परीक्षा से पहले आरोपी ने पेपर लेने के लिए बुलाया था, लेकिन एसओजी ने रामप्रसाद व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।
कटारा ने चोरी किया था पेपर, 7.86 लाख परीक्षार्थियों को दोबारा देनी पड़ सकती है परीक्षा
परिवादी मुकेश ने आरोपी से रुपए नहीं मिलने पर क्राइम ब्रांच से शिकायत की। क्राइम ब्रांच के कहे अनुसार परिवादी मुकेश आरोपी से मिला। रुपए मांगने पर आरोपी ने द्वितीय श्रेणी परीक्षा में बैठने वाले किसी अभ्यर्थी को लाने के लिए कहकर 14 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का झांसा दिया। परिवादी ने परिचित महिला मिश्री को पास कराने का सौदा किया। आरोपी ने सोमवार को परिवादी को रजत पथ पर बुलाया और वहां 500 रुपए के स्टांप पर लिखकर दिया। इसमें लिखा कि 5.50 लाख रुपए अग्रिम लिए और महिला अभ्यर्थी मिश्री परीक्षा में पास नहीं होगी तो रकम लौटा देगा और खुद के बैंक खाते का चेक वापस ले लेगा। पीड़ित ने रकम देने का आश्वासन दिया और पुलिस के पास आ गया। आरोपी ने 11 लाख रुपए में से शेष राशि का चेक लेना तय किया था।
जेल से बाहर आया तो किया सौदा
डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि रामप्रसाद जेल से छूटकर बाहर आया, तब परिवादी ने रामप्रसाद से 1.50 लाख रुपए मांगे। आरोपी ने वर्ष 2021 की सुपरवाइजर परीक्षा में नौकरी लगाने का झांसा दिया। साथ ही कुछ अन्य अभ्यर्थियों को भी लाने के लिए कहा। तब परिवादी मुकेश ने अपने भांजे की नौकरी लगाने कहते हुए आरोपी को 1.50 लाख रुपए और दे दिए। परीक्षा में परिवादी और उसका भांजा फेल हो गए।
RPSC Paper Leak में नया खुलासा, 5 सालों से स्टाफ की जानकारी लेने आता था शेर सिंह
परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग के खिलाफ चालान पेश
उदयपुर. आरपीएससी द्वितीय ग्रेड परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन जनों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया। मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं।
राउमावि एकलिंगपुरा की प्रधानाचार्य रूचिका माहेश्वरी ने गत 21 दिसम्बर 2022 को स्कूल में आपीएससी द्वितीय ग्रेड परीक्षा के दौरान चितलवाना जालोर निवासी अशोक मेघवाल की जगह सांचोर निवासी मनोहर विश्नोई को परीक्षा देते पकड़ा था। पुलिस ने मनोहर, चितलवाना निवासी सुरेश विश्नोई व रेलवे कर्मी भूपेन्द्र विश्नोई को गिरफ्तार किया तथा मूल परीक्षार्थी अशोक व अचलपुर जालोर हाल जयपुर निवासी सुरेश ढाका व अन्य को नामजद किया। पुलिस ने जांच में बताया कि भूपेन्द्र ने गिरोह चलाता है। पैसे लेकर कमजोर परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी को परीक्षा दिलवाते थे। पुलिस ने मूल अभ्यर्थी के दस्तावेज भूपेन्द्र के घर से बरामद किए थे।