
Ramgarh Dam to Provide Water : रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी किस तरह लाया जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है।
Ramgarh Dam: Water Hope for 3.5 Million : जयपुर . रामगढ़ बांध में (Ramgarh Dam Project) पानी लाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी किस तरह लाया जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है। इस प्रक्रिया में 5-6 माह लगेंगे।
यह प्रोजेक्ट पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का ही हिस्सा है। पहले ईसरदा बांध में पानी आएगा और वहां से रामगढ़ बांध तक पहुंचेगा। इसमें करीब चार साल लगेंगे। बांध में पानी की आवक होने पर जयपुर जिले की छह तहसील के एक हजार से ज्यादा गांवों में पेयजल संकट दूर होगा। साथ ही सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा। ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध की दूरी (नहर रूट के आधार पर) करीब 147 किलोमीटर है।
2 साल... 3.5 लाख लोगों को मिल सकेगा पानी
2,648 एमसीएफटी (एमसीएफटी) पानी है भराव क्षमता
1,860 मी. है लम्बाई बांध क्षेत्र की
23.16 मीटर गहराई है यहां
12,125 हैक्टेयर है क्षेत्रफल
02 साल तक 3.5 लाख लोगों को पानी पिलाने की हो सकती है व्यवस्था
1902 में हुआ था बांध का निर्माण
1933 में शुरू हुई पेयजल सप्लाई
2005 में अंतिम बार लिया गया पानी
इस तरह होगा काम
ईआरसीपी के तहत चंबल का पानी बीसलपुर बांध में लाने के लिए नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना है। इसके बाद ईसरदा से रामगढ़ बांध तक पानी लाने का प्रोजेक्ट अलग होगा। दोनों प्रोजेक्ट पर साथ-साथ काम होगा। ईआरसीपी के तहत नवनेरा बैराज का काम 86 प्रतिशत और ईसरदा बांध का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। दोनों जगह 1536 करोड़ रुपए का काम हुआ है।
Published on:
01 Oct 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
