राजस्थान विधानसभा में फिर सता रहा भूत का डर
उन्होंने दोनों बांधों की हालत सुधारने की मांग की। माथुर ने कहा कि रामगढ़ बांध वर्षों तक जयपुर शहर के लिए पेयजल का एक मात्र स्रोत था। 1982 के एशियाई खेलों में इसी बांध में पानी की स्पार्धाएं हुई थीं, लेकिन आज इसमें बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। राज्य सरकार की उदासीनता और अफसरों की लापरवाही के चलते बांध के कैचमेंट एरिया में एनीकट और शिक्षण संस्थान बन गए हैं। नवम्बर 2017 में हाईकोर्ट ने इन अनाधिकृत निर्माणों को हटाने और जुर्माना लगाए जाने के आदेश भी दिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई। माथुर ने सदन में रामगढ़ को फिर से अपने पूर्व स्वरूप में लाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में भेजने पर विचार कर रही कांगेस
जमवारामगढ़ के पूर्व सरपंच महेंद्रपाल मीना ने राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर का आभार जताया है। संसद में रामगढ़ बांध का मामला उठाने पर भाजपा जयपुर देहात महामंत्री उत्तर मनोज पंचोली, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी जयपुर देहात कैलाश शर्मा गुवारडी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र शर्मा, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा नयाबास, भारतीय किसान संघ उपाध्यक्ष नारायण सहाय माली,पूर्व सरपंच जमवारामगढ़ घनश्याम सैनी सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासियों ने राज्यसभा सांसद का आभार जताते हुये केंद्र सरकार से रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को अविलम्ब मंजूरी देने की मांग की है।