जयपुर

रामगंज उपद्रव : दो घंटे की ढील में बाजारों में उमड़े लोग, आज भी जारी रहेगा कर्फ्यू

आज बढ़ाया जाएगा ढील का समय

जयपुरSep 11, 2017 / 09:15 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर. रामगंज में उपद्रव के तीसरे दिन गोली का शिकार हुए मृतक आदिल रईस का पोस्टमार्टम हुआ औत उसे सुपुर्दे-खाक किया गया। इसके बाद पुलिस ने कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी तो बाजारों में लोग उमड़ गए और आवश्यक खाद्य पदार्थों की जमकर खरीदारी की। वहीं पुलिस ने मंगलवार को भी कफ्र्यू जारी रखने का फैसला लिया है, हालांकि कर्फ्यू में ढील की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
 

पुलिस प्रशासन ने कफ्र्यू में सोमवार अपराह्न साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक ढील दी गई। इस दौरान घरों में कैद लोगों की भीड़ एकाएक सड़कों पर उमड़ पड़ी। कई लोग दवाओं के साथ जरूरी सामान खरीदते नजर आए तो कोई कफ्र्यू का माहौल देखने घर से निकला। हालांकि दो घंटे पूरे होने से पन्द्रह मिनट पहले ही पुलिस वाहन लाउडस्पीकर से कर्फ्यू में ढील का समय समाप्त होने और घरों में जाने के लिए मुनादी शुरू करवा दी। इससे साढ़े पांच बजे वापस सड़कें विरान हो गईं। लोग शांतिपूर्वक अपने घरों में चले गए।
 

आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट

शहर के 14 थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर मंगलवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक अस्थाई प्रतिबंध जारी रहेगा। इस दौरान वाइस कॉल एवं ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा चालू रहेगी और मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस, व्हाटसएप, फेसबुक, टिवटर समेत अन्य सोश्यल मीडिया पर प्रतिबंध रहेगा। सम्भागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह ने आदेश जारी कर जयपुर के 14 थाना क्षेत्रों रामगंज, सुभाष चौक, गलता गेट, माणक चौक, जालुपूरा, कोतवाली, नाहरगढ़, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, संजय सर्किल, भट्टा बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर, एवं लालकोठी पुलिस थाना इलाकों को इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध यथावत रखा है। उन्होने नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिए है।
 

शांति रही
पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कफ्र्यू जारी रहेगा। सोमवार को दो घंटे ढील दी गई। इसमें शांतिपूर्वक लोगों ने अपनी जरूरत के सामान खरीदे। मंगलवार को कफ्र्यू में ढील का समय बढ़ाया जाएगा। मंगलवार रात तक 14 थाना क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।
संजय अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर, जयपुर

Hindi News / Jaipur / रामगंज उपद्रव : दो घंटे की ढील में बाजारों में उमड़े लोग, आज भी जारी रहेगा कर्फ्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.