जयपुर

रामगंज उपद्रव : आदिल भी रामगंज थाने पर पत्थर फेंकने वालों की भीड़ में शामिल था!

वीडियो देख पुलिस दबी जुबां से हां कर रही, अभी खुलकर बताने से बच रही

जयपुरSep 18, 2017 / 06:21 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर. रामगंज बाजार में उपद्रव के दौरान गोली लगने से मरने वाला आदिल भी पथराबाजों की भीड़ में शामिल था? इसकी पुष्टि पुलिस दबी जुबां से तो कर रही है, लेकिन खुलकर बोलने से अभी बच रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उपद्रव करने वालों के वीडियो फुटेज खंगाले गए, तब रामगंज थाने के गेट के बाहर घोडा निकास रोड पर भीड़ के साथ आदिल पत्थर फेंकते नजर आ रहा है। उपद्रव के दौरान गोली लगने पर आदिल जो कपड़े पहने हुए था, पत्थर फेंकने के दौरान उसकी पहचान उन कपड़ों से और उसके चेहरे की आई फुटेज से की गई है। मामले को लेकर कमिश्नरेट के आला अधिकारियों तक ने चुप्पी साध रखी है। इतना जरूर कहना है कि मामले में जब तक पूरा अनुसंधान नहीं हो जाए, तब तक इस संबंध में चुप रहना बहतर रहेगा।
 

यह भी पढें : जयपुर में हुआ हिट एंड रन केस, 50 फीट तक महिला को घसीट ले गई तेज रफ़्तार कार

 

इस पर भी साधी चुप्पी

पुलिसकर्मियों से यह पूछा गया कि जब आदिल पत्थर फेंक रहा था, उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ फायरिंग की। फुटेज में आदिल के गोली लगते भी नजर आ रही है।
 

यह भी पढें : जयपुर में अब लाठी रामपुरी नहीं, केवल बंदूक की गोली से बात

 

मौत, इसलिए सहायता राशि बरकरार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव के दौरान आदिल की गोली लगने से मौत हो गई। इसलिए सरकार की तरफ से उसके परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि बरकरार रखी जा सकती है। हालांकि कुछ का कहना था कि पत्थर फेंकते आदिल है तो सरकारी सहायता राशि नहीं मिलनी चाहिए।
 

यह भी पढें : रामगंज उपद्रव : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत से पहले भरत के साथ हुई थी मारपीट

 

नाम नहीं उजागर करने पर इतना बोले अलग-अलग पुलिस अधिकारी
– मेरे होठ बंद हैं, आप समझ जाओ, जांच अधिकारी से बात कर लो

– अभी कुछ नहीं बताएंगे, पहले पूरी जांच हो जाने दो

– अधिकारियों ने बता भी दिया, मेरा नाम नहीं आना चाहिए, जमकर पत्थर फेंकते नजर आ रहा है आदिल
– अभी जांच चल रही है, आदिल ही नहीं, कई लोग फुटेज में पत्थर फेंकते स्पष्ट नजर आ रहे हैं

– मामला फैलते देख उत्तर जिले के कप्तान ने दो बार फोन लगाने पर मोबाइल ही नहीं उठाया

Hindi News / Jaipur / रामगंज उपद्रव : आदिल भी रामगंज थाने पर पत्थर फेंकने वालों की भीड़ में शामिल था!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.