यह भी पढें : जयपुर में हुआ हिट एंड रन केस, 50 फीट तक महिला को घसीट ले गई तेज रफ़्तार कार इस पर भी साधी चुप्पी पुलिसकर्मियों से यह पूछा गया कि जब आदिल पत्थर फेंक रहा था, उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ फायरिंग की। फुटेज में आदिल के गोली लगते भी नजर आ रही है।
यह भी पढें : जयपुर में अब लाठी रामपुरी नहीं, केवल बंदूक की गोली से बात मौत, इसलिए सहायता राशि बरकरार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव के दौरान आदिल की गोली लगने से मौत हो गई। इसलिए सरकार की तरफ से उसके परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि बरकरार रखी जा सकती है। हालांकि कुछ का कहना था कि पत्थर फेंकते आदिल है तो सरकारी सहायता राशि नहीं मिलनी चाहिए।
यह भी पढें : रामगंज उपद्रव : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत से पहले भरत के साथ हुई थी मारपीट नाम नहीं उजागर करने पर इतना बोले अलग-अलग पुलिस अधिकारी
– मेरे होठ बंद हैं, आप समझ जाओ, जांच अधिकारी से बात कर लो – अभी कुछ नहीं बताएंगे, पहले पूरी जांच हो जाने दो – अधिकारियों ने बता भी दिया, मेरा नाम नहीं आना चाहिए, जमकर पत्थर फेंकते नजर आ रहा है आदिल
– अभी जांच चल रही है, आदिल ही नहीं, कई लोग फुटेज में पत्थर फेंकते स्पष्ट नजर आ रहे हैं – मामला फैलते देख उत्तर जिले के कप्तान ने दो बार फोन लगाने पर मोबाइल ही नहीं उठाया