
जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा की ओर से सरकार पर 5000 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने भी सांसद किरोड़ी मीणा पर पलटवार किया है। रमेश मीणा ने कहा कि जो जो व्यक्ति खुद अपराधी है और भ्रष्टाचार में लिप्त है वो सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है।
रमेश मीणा ने बुधवार को कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि किरोड़ी मीणा पर 6 मुकदमे दर्ज हैं, पता नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रहे हैं? वो सरकार पर खुलेआम आरोप लगाता घूम रहा है, रोजाना सरकार के खिलाफ कुछ ना कुछ बोलता है।
हम तो मुख्यमंत्री गहलोत से मांग करेंगे कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए जो दूसरे लोगों पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाता है। रमेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी का सूर्य अस्त हो चुका है इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।
किरोड़ी और कैलाश मेघवाल ने भी लगाए थे वसुंधरा पर आरोप
रमेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे को लेकर पहले क्या-क्या आरोप लगाए थे वह सबको पता है। कैलाश मेघवाल ने भी वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे उन आरोपों का क्या हुआ सब भूल गए क्या।
करोड़ी और रमेश मीणा के बीच अदावत जगजाहिर
वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मंत्री रमेश मीणा के बीच अदावत जगजाहिर है। कई बार दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं, यह पहला मामला नहीं है जब रमेश मीणा ने किरोड़ी मीणा की गिरफ्तारी की मांग उठाई हो इससे पहले भी पीसीसी में हुई जनसुनवाई के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तारी की मांग उठाई थी और कहा था कि पता नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की क्या मजबूरी है कि वो सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार नहीं करते हैं और ऐसे व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
वीडियो देखेंः- BJP - Congress का दांव, बिना चेहरा चुनाव.. सियासी दलों की इस रणनीति के मायने क्या..? Rajasthan News
Published on:
07 Jun 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
