
Rajasthan Assembly Session
जयपुर. राम नाम की महिमा अपार है। राजस्थान में पिछले 25 साल में जिस दल के राम नाम वाले विधायक ज्यादा जीते, उसी की सरकार बनी। इस दौरान तीन बार राम नाम वाले कांग्रेस के विधायक ज्यादा रहे और तीन बार भाजपा के राम नाम वाले विधायकों की संख्या अधिक रही। इस अवधि में कुल 173 विधायक ऐसे रहे, जिनके नाम में राम शामिल रहा। इन सहित पहली विधानसभा से अब तक 3215 विधायक निर्वाचित हुए, जिनमें से 526 के नाम में राम शामिल रहा।
राजस्थान की राजनीति से जुड़े करीब 16 प्रतिशत लोगों के नाम के आगे या पीछे ‘राम’ जुड़ा रहा। कुल 1687 व्यक्ति विधानसभा पहुंचे, जिनमें से 266 के नाम में राम शामिल रहा। हालांकि पहली विधानसभा से अब तक आम चुनावों व उपचुनावों में कुल 3215 विधायक निर्वाचित हुए, जिनमें से 526 के नाम में राम शामिल रहा। इनमें से 184 के नाम जहां राम से शुरू हुए, वहीं 342 के नाम में बाद राम जुड़ा रहा। इनमें परसराम मदेरणा सबसे अधिक 9 बार विधायक रहे, जबकि गंगाराम चौधरी व शीशराम ओला 8 बार विधायक रहे। इनके अलावा 5 विधायक सात बार, पांच विधायक 6 बार, तीन विधायक 5 बार और 9 विधायक चार बार विधानसभा पहुंचे। विधायकों के साथ ही उनके पिता के नाम में राम शामिल होने की पड़ताल की गई तो सामने आया कि राजस्थान के पहली विधानसभा से अब तक सफर में 323 ऐसे हैं जिनके पिता के नामों में भी राम जुड़ा रहा।
विधानसभावार राम नाम वाले विधायक
विधानसभा -नाम के शुरू में राम-नाम के बाद राम-योग
पहली (1952-57)-9-14-23
दूसरी (1957-62)-13-21-34
तीसरी (1962-67)-8-24-32
चौथी (1967-72)-14-21-35
पांचवीं (1972-77)-20-22-42
छठी (1977-80) -14-22-36
सातवीं (1980-85)-15-34-49
आठवीं (1985-90)-10-21-31
नौवीं (1990-92)-14-21-35
दसवीं (1993-98)-13-23-36
ग्यारहवीं (1998-03)-11-24-35
बारहवीं (2003-08)-12-18-30
तेरहवीं (2008-13)-8-22-30
चौदहवीं (2013-18)-8-19-27
पन्द्रहवीं (2018-23)-9-17-26
सोलहवीं (2023-)-6-19-25
योग -184-342-526 31
सातवीं विधानसभा में सबसे अधिक रहा राम का नाम
सबसे अधिक 49 विधायक सातवीं विधानसभा में रहे, इनमें से 31 के पिता के नाम भी राम से जुड़े हुए रहे। इसी प्रकार पांचवीं विधानसभा के राम नाम वाले 42 विधायक और वर्तमान विधानसभा में 25 विधायकों के नाम में राम जुड़ा है।
सर्वाधिक 35 विधायक 11 वीं विधानसभा में
25 साल के सफर में राम नाम वाले सबसे अधिक 35 विधायक 11 वीं विधानसभा में रहे। इनमें से 26 कांग्रेस से जुड़े थे और उस अशोक गहलोत के नेतृत्व में पहली बार सरकार बनी। इसके बाद भाजपा का शासन रहा, तब 30 में से 18 विधायक सत्तापक्ष के रहे, फिर कांग्रेस का शासन आया तो 30 में से 13 विधायक उसके रहे। 14 विधानसभा के समय भाजपा की सरकार रही, तब राम नाम वाले 27 विधायकों में से 23 भाजपा के थे। 15 वीं विधानसभा के समय 26 में से 15 विधायक कांग्रेस के और सरकार भी उसी दल की रही। वर्तमान 16 वीं विधानसभा में भजनलाल शर्मा सरकार है, जिनमें 25 में से 15 राम नाम वाले विधायक भाजपा के हैं।
Published on:
16 Jan 2024 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
