जयपुर

Shri Ram Mandir: जनकपुर आएंगे श्रीराम, बाजार सजकर हो रहा तैयार

Shri Ram Janaki Marriage Festival: चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर में रामजानकी विवाह महोत्सव के तहत आज श्री रामजी जनकपुर पधारेंगे। इस दौरान बना बनी उत्सव का आयोजन होगा। मंदिर परिसर को जनकपुर का स्वरूप दिया जा रहा है, जहां कई तरह की दुकानें सजाई जा रही हैं।

जयपुरNov 28, 2023 / 12:22 pm

Girraj Sharma

Shri Ram Mandir: जनकपुर आएंगे श्रीराम, बाजार सजकर हो रहा तैयार

जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर में रामजानकी विवाह महोत्सव के तहत आज श्री रामजी जनकपुर पधारेंगे। इस दौरान बना बनी उत्सव का आयोजन होगा। मंदिर परिसर को जनकपुर का स्वरूप दिया जा रहा है, जहां कई तरह की दुकानें सजाई जा रही हैं।
महोत्सव के तहत शाम 6 बजे श्रीराम और लक्ष्मण स्वरूप ऋषि विश्वामित्र के साथ जनकपुर बाजार में घूमने निकलेंगे। इस दौरान बना बनी उत्सव के तहत बधाई गान गाए जाएंगे। मंदिर महंत नरेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि आज रामजी लक्ष्मण के साथ जनकपुर पधारेंगे। शाम को नगर भ्रमण का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रीराम बना बनी उत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में 29 नवंबर को पुष्प वाटिका प्रसंग साकार होगा। माता गौरी की पूजा की रस्म निभाई जाएगी। एक दिसंबर को तिलक पूजन का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें

भगवान का बदला भोगराग व पहनावा, भोग में शामिल हुए गर्म तासीर के व्यंजन, देर से होने लगी मंगला झांकी

उत्सव में कब—क्या
दिन — कार्यक्रम
29 नवंबर — पुष्प वाटिका प्रसंग, माता गौरी पूजन
30 नवंबर — धनुष यज्ञ व अयोध्या नगरी में विवाह निमंत्रण
1 दिसंबर — श्री ठाकुरजी का सगाई तिलक समारोह व मेंहदी उत्सव, मटकोर पूजन
2 दिसंबर — बारात निकासी, फेरे, भावरी उत्सव व सिंदूर दान
3 दिसंबर — कंकन खुलाई, जुआं जूई, कंवर कलेवा, बारात विदाई, अवध में स्वागत
4 दिसंबर — अवध में पैसारा उत्सव

Hindi News / Jaipur / Shri Ram Mandir: जनकपुर आएंगे श्रीराम, बाजार सजकर हो रहा तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.