जयपुर

अस्पताल में भी पधारे राम…माताओं ने जन्म दिए बच्चे का नाम “राम और सीता” रखा

जयपुर। माताओं ने जन्म दिए बच्चे का नाम “राम और सीता” रखा है। खबर जयपुर के एक अस्पताल की है। आज अयोध्या में रही प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जयपुर के एक निजी अस्पताल में माताओं ने बेटे और बेटी के जन्म के बाद उनके नाम “राम और सीता” रखा।

Jan 22, 2024 / 12:18 pm

Anant

1/4

माताओं ने जन्म दिए बच्चे का नाम “राम और सीता” रखा है। खबर जयपुर के एक निजी अस्पताल की है।

 

2/4

आज(22 जनवरी) सुबह एक बच्चे को जन्म दी नीता कंवर राठौड़ ने बताया कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम ‘राम’ रखा।

3/4

वहीं बेटी को जन्म देने वाली मां मंटी हलदर ने बताया कि उनके घर बेटी का आगमन हुआ है। जिनका नाम हमलोगों ने ‘सीता’ रखा है।

 

4/4

आज अस्पतालों में भी बच्चो के जन्म के बाद जश्न का माहौल है। मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई जा रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / अस्पताल में भी पधारे राम…माताओं ने जन्म दिए बच्चे का नाम “राम और सीता” रखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.