17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मियों की आधे दिन की छुट्टी, भजनलाल सरकार भी ले सकती है फैसला

Ram Mandir inauguration: 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी । कई राज्यों में भी 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है। ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार भी अवकाश को लेकर फैसला ले सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Mandir inauguration: modi govt announces half day holiday on Jan 22

जोधपुर के 12 साल के छात्र ने बनाया राम मंदिर का हूबहू मॉडल, केंद्रीय मंत्री शेखावत सहित लोगों ने दी शाबाशी

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केंद्र सरकार ने अपने सभी सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान में आधे दिन की छुट्टी (हाफ डे) का एलान किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। केंद्र सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख सके।


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है। राजस्थान में भी 22 जनवरी को सभी केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इससे पहले कई राज्यों में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है। ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार भी राजकीय कार्यालयों में अवकाश को लेकर फैसला ले सकती है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पहले ही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण शैक्षणिक संस्थानों में छु्ट्टी घोषित कर चुके हैं। UP में शराब की दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगी। हरियाणा सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। एमपी में 22 जनवरी को शराब की दुकानों के साथ भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी। स्कूलों की भी छुट्टी की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ में भी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इनके अलावा भी कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है ।