केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है। राजस्थान में भी 22 जनवरी को सभी केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इससे पहले कई राज्यों में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है। ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार भी राजकीय कार्यालयों में अवकाश को लेकर फैसला ले सकती है।
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पहले ही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण शैक्षणिक संस्थानों में छु्ट्टी घोषित कर चुके हैं। UP में शराब की दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगी। हरियाणा सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। एमपी में 22 जनवरी को शराब की दुकानों के साथ भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी। स्कूलों की भी छुट्टी की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ में भी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इनके अलावा भी कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है ।