Rakhi Festival : रक्षाबंधन के त्यौहार ( Rakhi Festival ) को लेकर बाजार में जोरदार भीड़ रही। राखियों से सजी दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही। व्यापारियों ने राखियां की स्टॉल दुकान के आगे सजाकर रखी। इस दौरान ग्राहकों की दिनभर जोरदार भीड़ लगी रही।
जयपुर•Aug 10, 2019 / 04:11 pm•
sheetal bhati
राखियों से सजी दुकानों पर महिलाओं की भीड़ रही।
दुकानों पर रखिये खरीदती महिलायें
दुकानों पर सजी रंग भिरंगी राखियां
मन को लुभा रही दुकानों पैर सजी राखियां
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राखी : दुकानों पर रही भीड़ ,बाजारों में रहीं रौनक