दूसरे नम्बर पर उद्योगपति सुभाष चंद्रा है। उन्होंने 46 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति दर्शाई है। पांच उम्मीदवारों में सबसे कम सम्पत्ति घनश्याम तिवाड़ी की है। उनके शपथ पत्र में साढ़े पांच करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति बताई गई है। कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ दो मुकदमे भी दर्ज हैं, जिनमें से एक मानहानि का है।
किसके पास कितनी चल-अचल सम्पत्ति
– घनश्याम तिवाड़ी- 5 करोड़, 56 लाख, 51 हजार 237 रुपए
– सुभाष चंद्रा- 46 करोड़, 95 लाख, 4 हजार 158 रुपए
– मुकुल वासनिक- 1 अरब, 31 करोड़, 60 लाख, 51 हजार, 802 रुपए
– रणदीप सुरजेवाला- 24 करोड़, 39 लाख, 20 हजार 568 रुपए
– प्रमोद तिवारी – 7 करोड़, 56 लाख 24 हजार, 884 रुपए
कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक मंगलवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल करने से पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। पीसीसी पहुंचने से पहले उम्मीदवारों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में धोक लगाई। पीसीसी में सबसे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट फिर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीनों उम्मीदवारों के साथ यहां पहुंचे। तीनों उम्मीदवारों को समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने तिलक लगाया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर नामाकंन दाखिल करने गए।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमारे तीनों उम्मीदवार जीतकर राज्यसभा जाएंगे। हमारे साथ निर्दलीय व अन्य दलों के विधायकों को मिलाकर 125 विधायकों का समर्थन है। सुभाष चंद्रा ने जो नामांकन दाखिल किया है। उसमें कोई भी निर्दलीय प्रस्तावक नहीं बना है। कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर पायलट ने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी ने आंकड़े और संख्याबल देखने के बाद ही उम्मीदवार तय किए हैं।
विधायकों का गणित
कुल विधायक- 200
कांग्रेस- 108
भाजपा- 71
निर्दलीय- 13
आरएलपी- 3
सीपीआइएम- 2
बीटीपी- 2
आरएलडी- 1