सीकर पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ स्थल का एफएसएल के वैज्ञानिक राजवीर सिंह व वैज्ञानिक अनिल शर्मा की टीम से मौका मुआयना करवाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठेहट हत्याकांड में कुल 73 राउंड फायरिंग हुई। इसमें हत्या से पहले शूटरों को टारगेट पर निशाना लगाने के लिए 7 राउंड फायरिंग करवाई गई। इसके बाद शूटरों ने हत्या के समय 54 राउंउ फायर किए। बाद में शूटरों ने मुठभेड़ में पुलिस पर 8 राउंड फायर किए। पुलिस ने जबाव में 4 राउंड फायर किए। जबकि शूटरों के पास 83 जिंदा कारतूस भी मिले।
Gangster Raju Theth Murder Update: इस हिस्ट्रीशीटर ने बुलाये थे शूटर्स
पुलिस के कहने पर शूटर सेमी आइसीयू में शिफ्ट
ठेहट हत्याकांड के आरोपी जतिन वर्मा और सतीश को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के भूतल पर बने ऑब्जर्वेशन वार्ड से रविवार देर रात को पहली मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल में दोनों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। मरीज, उनके परिजन व अस्पताल स्टाफ को पूरी तस्दीक के बाद अस्पताल परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। जतिन को दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। जबकि सतीश को चार से पांच दिन लग सकते हैं।
राजू ठेहट के हत्यारों का यहां से मिला था सुराग, यूं मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी
गोदारा ने हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाए
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के लिए रोहित गोदारा ने शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए थे। आनंदपाल के एनकाउंटर और राजू ठेहट की हत्या के बाद रोहित राजस्थान का डॉन बनना चाहता है।