यह भी पढ़ें
खत्म हुआ न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन, फिर से अदालतों में शुरू होगा कामकाज
बैठक में वर्ष 2021-22 के वित्तीय लेखे, निदेशको का प्रतिवेदन तथा अंकेक्षक प्रतिवेदन आदि स्वीकृत किए गए। इस दौरान उपस्थित अंशधारकों ने अरोड़ा एवं राजस्थान लघु उद्योग निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो के अथक प्रयासो से रिकॉर्ड लाभ अर्जित करने के लिए बधाई भी दी । ये रहे बैठक में मौजूद
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार पारख, आयुक्त उद्योग, शक्ति सिंह राठौड़, प्रबन्ध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, डॅा. मनीषा अरोड़ा, प्रबन्ध निदेशक राजसिको, अरूण कुमार हसिजा, संयुक्त सचिव वित, देवेन्द्र कुमार अरोड़ा, संयुक्त सचिव वित्त, दीपक खण्डेलवाल, एसआर चावला, गोपालदास गुप्ता एवं शिव कुमार अंशधारक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार पारख, आयुक्त उद्योग, शक्ति सिंह राठौड़, प्रबन्ध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, डॅा. मनीषा अरोड़ा, प्रबन्ध निदेशक राजसिको, अरूण कुमार हसिजा, संयुक्त सचिव वित, देवेन्द्र कुमार अरोड़ा, संयुक्त सचिव वित्त, दीपक खण्डेलवाल, एसआर चावला, गोपालदास गुप्ता एवं शिव कुमार अंशधारक भी उपस्थित रहे।