जयपुर

राजसिको ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया 5.27 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित

राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान लघु उद्योग निगम ने वर्ष 2021-22 में 5.27 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभ अर्जित किया है, जोकि निगम की स्थापना के बाद सर्वाधिक है।

जयपुरDec 14, 2022 / 08:15 pm

Arvind Palawat

राजसिको ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया 5.27 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित

जयपुर। राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान लघु उद्योग निगम ने वर्ष 2021-22 में 5.27 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभ अर्जित किया है, जोकि निगम की स्थापना के बाद सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि लाभ का यह आंकड़ा दर्शाता है कि राज्य सरकार की सुलभ औद्योगिक नीतियां अपना प्रभाव दिखाने लगी हैं। बुधवार को राजसिको की 61वीं साधारण वार्षिक सभा को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्थान बेहतर लाभ कमा सकता है, बशर्ते सकारात्मक सोच और प्रभावी नीतियां हों। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने लघु उद्योगों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। आने वाले कल में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

खत्म हुआ न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन, फिर से अदालतों में शुरू होगा कामकाज

बैठक में वर्ष 2021-22 के वित्तीय लेखे, निदेशको का प्रतिवेदन तथा अंकेक्षक प्रतिवेदन आदि स्वीकृत किए गए। इस दौरान उपस्थित अंशधारकों ने अरोड़ा एवं राजस्थान लघु उद्योग निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो के अथक प्रयासो से रिकॉर्ड लाभ अर्जित करने के लिए बधाई भी दी ।
ये रहे बैठक में मौजूद
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार पारख, आयुक्त उद्योग, शक्ति सिंह राठौड़, प्रबन्ध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, डॅा. मनीषा अरोड़ा, प्रबन्ध निदेशक राजसिको, अरूण कुमार हसिजा, संयुक्त सचिव वित, देवेन्द्र कुमार अरोड़ा, संयुक्त सचिव वित्त, दीपक खण्डेलवाल, एसआर चावला, गोपालदास गुप्ता एवं शिव कुमार अंशधारक भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / राजसिको ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया 5.27 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.