जयपुर

Rajsathan: गहलोत सरकार के इन फैसलों को पलटेगी भजनलाल सरकार! कैबिनेट सब कमेटी ने दिए बड़े संकेत

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के फैसलों को भजनलाल सरकार पलट सकती है। कैबिनेट सब कमेटी ने बड़े संकेत दिए है। जानें…

जयपुरSep 04, 2024 / 09:53 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Gehlot Govt) के कार्यकाल के अंतिम 6 माह के फैसलों की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी सात माह में करीब 10 बैठक कर चुकी है। लेकिन कमेटी अभी तक किसी बड़े निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है। कमेटी सदस्यों का कहना है कि अभी जांच चल रही है।
सचिवालय में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवर की अध्यक्षता में हुई सब कमेटी की बैठक में मंगलवार को नगरीय विकास विभाग से जुड़े जमीन आवंटन के करीब 40 मामलों की समीक्षा की गई। इसमें ज्यादातर मामले सामाजिक संगठनों को जमीन आवंटन से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इन महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए, डिप्टी CM ने की घोषणा

CM को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी है जिनमें जमीन आवंटन में नियमों की अवहेलना की गई है। ऐसे मामलों को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। दो-तीन बैठक और होंगी, जिनमें पूरे मामले का निपटारा करके सीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak: बेटे-बेटी ने अलग-अलग दिन दी परीक्षा, पेपर पूर्व RPSC सदस्य कटारा ने दिए

नए जिलों हो सकते है रद्द!

बताते चलें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों (Rajasthan New Districts) की समीक्षा भी हो रही है। सेवानिवृत्त आईएएस ललित के. पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में चर्चा हुई। हालांकि बैठक में जिले बढ़ाने और घटाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। लेकिन, यह संकेत जरूर मिले हैं कि कुछ जिलों में कटौती हो सकती है। संभावित तौर पर छोटे जिलों पर सरकार कैंची चल सकती है। कमेटी की अगली बैठक 13 दिन बाद होगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: 17 नए जिलों में से ये नए जिले होंगे रद्द! भजनलाल सरकार ने दिए बड़े संकेत; जानें

Hindi News / Jaipur / Rajsathan: गहलोत सरकार के इन फैसलों को पलटेगी भजनलाल सरकार! कैबिनेट सब कमेटी ने दिए बड़े संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.