लांबा ने कहा किराजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में युवाओं को विशेष सुविधाएं दी जानी है, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एन सी सी, एन एस एस, भारतीय स्काउट व गाइड, एन. वाई. के. एस के स्वयं सेवक, खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सेंटर राज्य के युवाओं को जून माह में समर्पित होगा। यह सेंटर फाइव ई एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एंप्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट की गतिविधियों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं भी रहेगी। जयपुर में बनने वाला यह सेंटर युवाओं के लिए खास होगा। इससे युवाओं को विकास होगा।