जयपुर

आसान रोल मुझे आकर्षित नहीं करते -रजित कपूर

आसान रोल मुझे आकर्षित नहीं करते -रजित कपूर

जयपुरSep 09, 2019 / 07:15 pm

Nishi Jain

आसान रोल मुझे आकर्षित नहीं करते -रजित कपूर

जयपुर महात्मा गांधी का रोल करना मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग था। मुझे आसान चीजें और आसान रोल आकर्षित नहीं करते। ये कहना है बॉलीवुड एक्टर रजित कपूर का। वे जगतपुरा स्थित एक यूनिवर्सिटी में टॉक शो में बोल रहे थे। शो के दौरान यूनिवर्सिटी निदेशक कनिष्क शर्मा ने रजित कपूर का स्वागत किया। सेशन को बढ़ावा देते हुए रजित कपूर ने कहा कि मैं यहंा लेक्चर देने नहीं आया हूं, मैं लोगों को सुनना चाहूंगा, उनके मन में उमड़ रहे सवालों को जानना चाहूंगा।
गांधी के रोल में खुद को ढाला

मुझे पहली बार श्याम बेनेगल का फोन आया और मुझे मेकअप टेस्ट के लिए बुलाया। टेस्ट के तीन दिन बाद मुझे पता चला कि मोहनदास का रोल प्ले करना है। तब श्याम बेनेगल ने मुझे माय एक्सपीरियंस विद ट्रूथ बुक दी। मूवी में गांधी का रोल निभाने के बाद मुझे लगता है कि मैं अपनी निजी जिंदगी में ज्यादा अटल बन गया हूं। रोल के बाद मैं सत्य हठी हो गया। जिस काम को शुरू करता हूं उसे खत्म करके ही दम लेता हूं। ये कुछ बदलाव जो मेरी रियल लाइफ में हुए है। फिल्म से हर व्यक्ति का अपना अपना एक अलग जुड़ाव है। मेरी जिम्मेदारी बहुत बड़ी थी।

Hindi News / Jaipur / आसान रोल मुझे आकर्षित नहीं करते -रजित कपूर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.