राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आपकी सरकार का अधिकांश समय निकल गया है, चार बजट पेश कर दिये हैं। जनता चाहती है कि आप विकास यात्रा की बात करें, जन घोषणा पत्र व चार बजटों में की गई घोषणाओं की बात करें, किसान कर्जमाफी की बात करें, बेरोजगारी की बात करें, महंगाई नियंत्रण के लिए जो घोषणा की थी उस पर बात करें। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी कार्यक्रम हो आप राजस्थान सरकार की विफलता, लचर कानून व्यवस्था, महिला दुष्कर्म, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व विकास के मुद्दों की बजाय केन्द्र सरकार को कोसने का काम करते हैं। आप राज्य के मुखिया है, संविधान की शपथ आपने भी ली है।कृपया अपनी कमियों को नजरअंदाज ना करें।