जयपुर

‘सरकार मेहरबानी’ पर राठौड़-थानवी आमने-सामने, जानें BJP नेता के आरोप का कुलपति ने क्या दिया ‘करारा’ जवाब!

उपनेता प्रतिपक्ष और पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुलपति आमने-सामने, राठौड़-थानवी के बीच ‘ट्वीट वॉर’, पहले ‘वार’- फिर ‘पलटवार’, राठौड़ ने कुलपति को बताया कांग्रेस प्रवक्ता, निवास पर खर्चे को लेकर उठाये सवाल , तो कुलपति ने भी ट्वीट कर दिया जवाब, बोले- ’20 लाख में एक धेला नहीं लिया’
 

जयपुरJul 06, 2021 / 02:27 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी के बीच ट्वीट वॉर चल पड़ा है। दरअसल राठौड़ की ओर से थानवी को कांग्रेस प्रवक्ता कहे जाने और कुलपति निवास पर साज-सज्जा पर खर्च संबंधी सवाल पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुलपति ने पलटवार किया है। इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुलपति के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

पहले राठौड़ ने साधा कुलपति पर निशाना
उपनेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी पर निशाना साधा। उन्होंने कुलपति को कांग्रेस प्रवक्ता कहते हुए कुलपति निवास पर साज-सज्जा के लिए खर्च राशि पर सवाल उठा डाले।

https://twitter.com/Rajendra4BJP/status/1412000602884689924?ref_src=twsrc%5Etfw

राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के प्रवक्ता की भूमिका में तत्पर रहने वाले पत्रकार से शिक्षाविद् बने हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के निवास की साज-सज्जा के लिए 20 लाख रुपये खजाने से खर्च होना कोई आश्चर्य नहीं ? क्योंकि प्रतिदिन पानी पी-पीकर प्रधानमंत्री जी पर कटाक्ष भरी टिप्पणी करने वाले कुलपति जी पर इतनी सरकारी मेहरबानी तो बनती ही है।’

 

कुलपति ने भी किया पलटवार
राठौड़ की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता कहकर आरोप लगाए जाने पर कुलपति ओम थानवी ने भी ट्वीट करके ही जवाब दिया। पलटवार करते हुए थानवी ने कहा, ‘जब से दिल्ली छोड़ 32 साल बाद जयपुर लौटा और विश्वविद्यालय स्थापित करने का ज़िम्मा संभाला। 20 लाख में से एक धेला नहीं व्यय किया है। यहाँ आया तब से बेटे के ढाई कमरे वाले अपार्टमेंट में ही रह रहा हूँ। सारी साज-सज्जा घर की है और पुरानी है।’

 

थानवी ने आगे लिखा, ‘विश्वविद्यालय के एक्ट में लिखा है कि कुलपति को सुसज्जित आवास उपलब्ध करवाने की ज़िम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी। उसके अनुसार वित्त समिति ने प्रावधान भी रख छोड़ा है। जब किसी नए घर में जाऊँगा और विश्वविद्यालय उस पर जो कुछ ख़र्च करेगा, वह आपको ख़ुद बता दूँगा। आपका नंबर मेरे पास है।’

Hindi News / Jaipur / ‘सरकार मेहरबानी’ पर राठौड़-थानवी आमने-सामने, जानें BJP नेता के आरोप का कुलपति ने क्या दिया ‘करारा’ जवाब!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.