13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर तंज, कहा-उपदेश देना आसान है मगर अमल करना मुश्किल

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे,जे आचरहिं ते नर न घनेरे'। यानी दूसरों को उपदेश देना आसान है लेकिन खुद उस पर अमल करना मुश्किल।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 29, 2023

राजेंद्र राठौड़ का मुख्यमंत्री पर तंज, कहा-उपदेश देना आसान है मगर अमल करना मुश्किल

राजेंद्र राठौड़ का मुख्यमंत्री पर तंज, कहा-उपदेश देना आसान है मगर अमल करना मुश्किल

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे,जे आचरहिं ते नर न घनेरे'। यानी दूसरों को उपदेश देना आसान है लेकिन खुद उस पर अमल करना मुश्किल।

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं की पार्टी के नेता सचिन पायलट, रामनारायण मीणा, भरत सिंह, दिव्या मदेरणा व वेदप्रकाश सोलंकी सहित अन्य सदस्यों द्वारा सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करनी चाहिए। राठौड़ ने कहा कि साथ ही मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गजेन्द्र सिंह शेखावत के इस्तीफे की मांग करने की बजाय पहले अपने मंत्रिमंडल के आधा दर्जन मंत्रियों पर खुद की पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सार्वजनिक मंचों से लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर संज्ञान लेकर उन्हें बर्खास्त कर जनता के समक्ष नजीर पेश करनी चाहिए।



यह भी पढ़ें:-फिर राजस्थान आएंगे अरविंद केजरीवाल, पार्टी ने बनाया ये प्लान

यूं चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर

गौरतलब है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी की थी। जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि मुझे रावण कहे कोई बात नहीं, मैं उनको राम कहूंगा। बस वो पीड़ितों की राशि लौटा दे। उन्होंने यह भी कहा कि नैतिक आधार पर अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राजस्थान की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग