प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। अहंकार की पराकाष्ठा ही है कि चलते चुनाव में प्रत्याशी को मंत्री बना दिया। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए टीटी को मंत्री बनाया है। चुनाव आयोग को शिकायत की है। जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर आपत्ति जताई और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से बात कर उचित कार्यवाही की मांग की है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लोढ़ा के बयान पर सरकार के बचाव में कहा कि संविधान के अनुसार किसी को भी निर्वाचित हुए बिना मंत्री पद धारण करने का अधिकार है। संविधान की तीसरी अनुसूची के अनुसार ली गई शपथ किसी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।