जयपुर

मानसून सत्र में बाड़मेर के जोगाराम की आवाज उठाएंगे राजेंद्र राठौड़

जोधपुर की दृष्टिबाधित बच्चे की स्कूल पर अतिक्रमण हटाने पर भी विधानसभा में करेंगे चर्चाडिजिटल बाल मेला में उप नेता प्रतिपक्ष ने दिए बच्चों के सवालों के जवाब

जयपुरAug 02, 2021 / 08:23 pm

Rakhi Hajela

मानसून सत्र में बाड़मेर के जोगाराम की आवाज उठाएंगे राजेंद्र राठौड़



जयपुर। हर दिन राजनीति को नजदीक से जान रहे डिजिटल बाल मेला (Digital Baal Mela) के बच्चों ने आज उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod) के सामने खुलकर अपनी परेशानियां रखीं। जिसका जवाब देते हुए राजेंद्र राठौड़ ने मानसून सत्र में बच्चों की आवाज बनने का वादा किया। संवाद में बाड़मेर के जोगाराम ने 3 वर्षो से होनहार बच्चों को सरकार से दिए जाने वाले लैपटॉप के वादे पर सवाल किया। जिसमें अभी तब बच्चों को उनका ये पुरस्कार नहीं मिला जिसका एक साल से जोगाराम भी इंतजार कर रहे है। जोगाराम के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने भी चिंता व्यक्त की और वादा किया कि वो विधानसभा में बच्चों के इन सवालों की आवाज जरूर बनेंगे।
इसी के साथ दृष्टिबाधित सतनाराम चौधरी जो जोधपुर के गांव नेवरा रोड तहसील ओसियां जिला जोधपुर में गवर्नमेंट ब्लाइंड स्कूल में कक्षा 11 का स्टूडेंट है उसने अपने स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर सवाल किया। जिसके जवाब में राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में इस समस्या का हल निकालने की बात कही और उन्होंने बच्चों कि शिक्षा से किए जा रहे इस अन्याय को खत्म करने का वादा भी किया। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक के सह प्रायोजन से आयोजित डिजिटल बाल मेले में बच्चों ने राजेंद्र राठौड़ से इस संवाद में उनके लंबे समय तक राजनीति में रहने के अनुभव जाने, तो वहीं जीवन में किसी भी क्षेत्र में किस तरह अपना वर्चस्व कायम रखना है कि सीख भी ली। डिजिटल बाल मेला में हर दिन राजनेताओं संग हो रहे संवाद में आज बच्चों संग ऑल इंडिया प्रोफेशनल की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्षमणी कुमारी ‘महिला नेता क्यों है कम ?Ó विषय पर संवाद करेंगी।

Hindi News / Jaipur / मानसून सत्र में बाड़मेर के जोगाराम की आवाज उठाएंगे राजेंद्र राठौड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.