इसी के साथ दृष्टिबाधित सतनाराम चौधरी जो जोधपुर के गांव नेवरा रोड तहसील ओसियां जिला जोधपुर में गवर्नमेंट ब्लाइंड स्कूल में कक्षा 11 का स्टूडेंट है उसने अपने स्कूल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर सवाल किया। जिसके जवाब में राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में इस समस्या का हल निकालने की बात कही और उन्होंने बच्चों कि शिक्षा से किए जा रहे इस अन्याय को खत्म करने का वादा भी किया। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक के सह प्रायोजन से आयोजित डिजिटल बाल मेले में बच्चों ने राजेंद्र राठौड़ से इस संवाद में उनके लंबे समय तक राजनीति में रहने के अनुभव जाने, तो वहीं जीवन में किसी भी क्षेत्र में किस तरह अपना वर्चस्व कायम रखना है कि सीख भी ली। डिजिटल बाल मेला में हर दिन राजनेताओं संग हो रहे संवाद में आज बच्चों संग ऑल इंडिया प्रोफेशनल की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्षमणी कुमारी ‘महिला नेता क्यों है कम ?Ó विषय पर संवाद करेंगी।