राजस्थान में इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 6 जून को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो रहा है। इसका असर प्रदेश के कुछ भागों पर पड़ेगा। 06-08 जून के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph तक की दर्ज की जा सकती है।
प्रदेश का तापमान रहेगा कुछ ऐसा
पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री पिलानी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में आगामी 24 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।