जयपुर

राजस्थान को आज मिलेंगे 46 हजार करोड़ के तोहफे, 24 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जयपुरDec 17, 2024 / 09:00 am

Lokendra Sainger

Bhajanlal Govt First Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर के दादिया से ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46 करोड़ रुपए से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम 11 करोड़ रुपए से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। वे 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं हैं।

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन-शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) (एसएच-37ए) के जंक्शन तक मेज नदी पर प्रमुख पुल) परियोजना का 12वां पैकेज शामिल है।
प्रधानमंत्री 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य तथा चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी स्थानांतरित करने की प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे।
यह भी पढ़ें

9 दिन में दूसरी बार ‘जयपुर’ आएंगे PM मोदी, ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

Hindi News / Jaipur / राजस्थान को आज मिलेंगे 46 हजार करोड़ के तोहफे, 24 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन-शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.